शख्स को थी भूलने की बीमारी, डॉक्टर ने पूछा- ‘कब से है?’ जवाब सुनकर चकरा गया दिमाग!

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में काम का टेंशन हर किसी की हंसी छीन लेता है. सेहतमंद रहने के लिए सिर्फ शरीर का नहीं, दिमाग का हेल्दी रहना भी ज़रूरी है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं संता-बंता के कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप हंसने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
संता – “डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी हो गई है.”
डॉक्टर – “कब से?”
संता – “कब से क्या?”
टीचर – “संता, बताओ Electric Current क्या होता है?”
संता – “मैडम, जब बिजली का बिल आता है, तो जो करंट लगता है, वही Electric Current होता है.”
बंता – “तेरी बीवी गुस्से में क्या करती है?”
संता – “फोन चार्जर, टीवी का रिमोट और मेरी नींद – सब छीन लेती है.”
संता ने बंता से पूछा- “तुम्हारी बेटी की सगाई 2 साल पहले हुई थी, शादी क्यों नहीं की अब तक?”
बंता ने कहा- “यह सब लड़के की वजह से है. लडका एक वकील है, तो जैसे ही शादी की तारीख पास आती है, वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है.”
संता बंता से बोला- “जब तेरे पास मोबाइल है और मेरे पास भी मोबाइल है, तो तूने लेटर क्यों भेजा?”
बंता- “ओए, मैंने तुझको कॉल किया था… तो किसी दीदी ने उठाया और बोलीं प्लीज ट्राय लेटर.”
टीचर – “संता, बताओ Mobile किस काम आता है?”
संता – “बीवी से दूर रहकर भी डांट खाने के लिए.”
संता- “ओये लो पाजी मिठाई खाओ!”
बंता – “किस खुशी में?”
संता- “अरे मेरा बेटा फ़र्स्ट क्लास में आया है!”
बंता – “अच्छा किसमें?”
संता – “राजधानी एक्सप्रेस में!”
भिखारी – “बेटा कुछ दे दे!”
संता – “दे दूंगा तो मुझे क्या मिलेगा?”
भिखारी – “बेटा तुझे स्वर्ग मिलेगा.”
संता – “तो चलो मैं तुम्हें दिल्ली देता हूं.”
भिखारी – “अबे दिल्ली क्या तेरी है जो मुझे दे रहा है!”
संता – “तो स्वर्ग तेरे बाप का है क्या जो प्लॉट काट रहा है!”
संता- “अरे, ये तेरे हाथ-पैर कैसे टूट गए?”
बंता- “कुछ नहीं यार, वह पड़ोस में जो चायनीज रहता है उसकी बीवी मर गई. पिछले साल ही उनकी शादी हुई थी.”
संता- “तो?”
बंता- “तो क्या, वह रो रहा था तो मैंने कहा- ‘भाई दुखी मत हो. बीवी एक साल तो रही, वरना चाइना का माल इतना कहां चलता है.’”