Samsung S25 और S24 सीरीज को कब मिलेगा One UI 8 Update

सैमसंग ने हाल ही में अपने गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और Z फ्लिप 7 डिवाइस को पेश किया था जिसे कंपनी ने पहले से ही One UI 8 अपडेट के साथ लॉन्च किया है, जो Android 16 पर बेस्ड है। यह लेटेस्ट अपडेट यूजर्स को और भी ज्यादा कंट्रोल और बेहतर सिक्योरिटी के साथ-साथ कुछ नए डिजाइन एलिमेंट्स और नए फीचर्स भी ऐड किए गए हैं। वहीं, अगर आप गैलेक्सी S25 सीरीज, गैलेक्सी S24 सीरीज, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 या गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में से किसी मोबाइल का यूज कर रहे हैं, तो आपको भी जल्द ही नया Android 16 अपडेट मिलने की संभावना है।
हालांकि अभी कुछ सैमसंग डिवाइस पर One UI 8 अपडेट का बीटा अपडेट रोल आउट किया गया है और इसकी टेस्टिंग चल रही है। चलिए जानते हैं One UI 8 में आने वाले नए फीचर्स और रिलीज शेड्यूल से लेकर कंपैटिबल डिवाइस के बारे में…
One UI 8 कब होगा रिलीज?
हाल ही में सैमसंग ने भारत समेत कई देशों में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के लिए पांचवां बीटा अपडेट जारी किया है। इसके साथ ही गैलेक्सी S24 सीरीज का फोन इस्तेमाल करने वाले भी One UI 8 बीटा अपडेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, ऐसा भी कहा जा रहा है कि गैलेक्सी S23 सीरीज का वन UI 8 बीटा वर्जन भी टेस्ट सेंटर पर स्पॉट किया गया है।
हालांकि इन फोन्स के लिए वन UI 8 की ऑफिशियल रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गैलेक्सी S25 सीरीज को अगले महीने की शुरुआत में सबसे पहले ये नया अपडेट मिल सकता है, उसके बाद गैलेक्सी S24 सीरीज अन्य डिवाइस के लिए भी नया अपडेट रोल आउट किया जाएगा।
One UI 8 कंपैटिबल डिवाइस की लिस्ट
गैलेक्सी S25 सीरीज
गैलेक्सी S24 सीरीज
गैलेक्सी S23 सीरीज
गैलेक्सी S22 सीरीज
गैलेक्सी Z फोल्ड 6
गैलेक्सी Z फ्लिप 6
गैलेक्सी Z फोल्ड 5
गैलेक्सी Z फ्लिप 5
गैलेक्सी Z फोल्ड 4
गैलेक्सी Z फ्लिप 4
इसके अलावा, यह अपडेट गैलेक्सी टैब S10, S9 और S8 सीरीज के साथ-साथ गैलेक्सी A Series और A35 के लिए जल्द रोल आउट होगा।
One UI 8 के फीचर्स
वन यूआई 8 में वैसे तो कई शानदार फीचर्स मिलते हैं लेकिन इसमें सबसे खास नए डायनेमिक वॉलपेपर और बेहतर मल्टीटास्किंग जैसे नए फीचर्स भी शामिल हुआ हैं, जिससे एक ऐप स्प्लिट-स्क्रीन में रहते हुए भी दूसरा ऐप एक्टिव रहता है। इसके अलावा क्विक शेयरिंग को भी नए अपडेट में बेहतर किया गया है।