जल्द ही जारी होगा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से SBI PO परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार एसबीआई पीओ की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो SBI PO परीक्षा का रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अगस्त माह के अंत या फिर सितंबर माह के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार जल्द ही अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें, रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल को जमा करना होगा।
इस दिन हुई थी परीक्षा
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 02, 04 और 05 अगस्त, 2025 को किया गया था। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 541 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें, इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट डाउनलोड
एसबीआई पीओ की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए आसान स्टेप्स से रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर विजिट करना होगा।
अब वेबसाइट के होमपेज पर ‘Careers’ सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
लिंक ओपन हो जाने के बाद निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।
इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
रिजल्ट देखने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
रिजल्ट के बाद
पीओ प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, सामान्य जागरूकता, इकोनॉमी और अंग्रेजी विषय से 200 अंकों के 170 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 3 घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।