मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए हर महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना होती और विशेष चीजों के द्वारा शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है। इससे साधक को महादेव की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में आइए जानते हैं शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए।

वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की मासिक शिवरात्रि 21 अगस्त को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से साधक के जीवन में खुशियों का आगमन होता है और महादेव सभी मुरादें पूरी करते हैं।

अगर आप भी मासिक शिवरात्रि के अवसर पर महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सुबह स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य दें और पूजा के समय शिवलिंग पर विशेष चीजें अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग का अभिषेक करने से जीवन हमेशा खुशहाल रहता है और बिगड़े काम पूरे होते हैं। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए।

मासिक शिवरात्रि 2025 शुभ मुहूर्त (Masik Shivratri 2025 Shubh Muhurat)
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत- 21 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का समापन- 22 जुलाई को दिन में 11 बजकर 55 मिनट पर

पूजा करने का शुभ मुहूर्त- 21 अगस्त को देर रात 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक

शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं
भवगान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन शुभ मुहूर्त में शिव जी की पूजा करें और मंत्रों का जप करें। शिवलिंग पर जल और घी अर्पित करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिवलिंग पर इन चीजों को अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्त को दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

धन की कमी होगी दूर
अगर आप लंबे समय से धन की कमी का सामना कर रहे हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन सच्चे मन से शिव जी की पूजा करें और शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन की कमी दूर होती है और धन लाभ के योग बनते हैं।

जीवन होगा खुशहाल
जीवन के संकटों को दूर करने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 21 बेलपत्र अर्पित करें और शिव मंत्र का जप करें। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और शिव जी की कृपा प्राप्त होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button