बिहार चुनाव 2025: ‘राहुल गांधी बेवजह समय बर्बाद कर रहे, जनता नकार चुकी है’

बिहार की राजनीति विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही गरमा गई है। इसी कड़ी में राज्य सरकार के पंचायती राज मंत्री और बीजेपी नेता केदार प्रसाद गुप्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार में बेवजह घूमकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। तेजस्वी यादव को बिहार और राहुल गांधी को देश की जनता पहले ही नकार चुकी है।

‘जनाधार खत्म हो चुका, चुनाव में जनता करेगी बाहर’
मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस और राजद दोनों ही जनता के भरोसे से बाहर हो चुके हैं। राहुल गांधी को देश की जनता ने और तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने नकार दिया है। अब बिहार में घूमने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। उनका जनाधार पूरी तरह खत्म हो गया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखा देगी।

‘एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर जताया भरोसा’
बीजेपी मंत्री ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में जितना विकास कार्य किया है, उतना किसी अन्य सरकार ने आज तक नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि जनता एनडीए सरकार के कामकाज को भली-भांति देख रही है और यही कारण है कि आगामी चुनाव में विपक्ष को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है।

SIR पर विपक्ष के सवालों को बताया दुर्भावनापूर्ण
मंत्री केदार ने SIR (विशेष मतदाता पुनरीक्षण) पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों को दुर्भावनापूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं, जिन्होंने वर्ष 2003 में इस प्रक्रिया की शुरुआत करवाई थी और अब सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, इनका मकसद फर्जी और अवैध मतदाताओं को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि यह रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button