पंजाब: नाना-नानी ने मासूम को मार डाला… प्रेमी के साथ भाग गई मां

पंजाब के जालंधर देहात के थाना भोगपुर इलाके से इंसानियत को शर्मसार और दिल दहला देने वाली घटना हुई है। गांव डल्ला में छह महीने की मासूम बच्ची अलीजा की नाना-नानी ने हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि मां के बिना बच्ची लगातार रोती थी और उसे संभालना नाना-नानी के लिए मुश्किल हो रहा था। इस निर्मम कांड ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। एसपी डी सरबजीत राय ने बताया कि मृतक बच्ची की मां मनिंदर कौर ने तीसरी शादी की थी, जिससे उसकी यह बच्ची हुई थी। पहले भी उसके 3 विवाह हो चुके थे, लेकिन किसी भी रिश्ते में वह स्थायी तौर पर नहीं रह पाई। इस बीच उसका एक और प्रेमी था, जिसके साथ वह घर छोड़कर भाग गई थी। रक्षाबंधन के दिन मनिंदर कौर अपने मायके गांव डल्ला लौटी थी, लेकिन इस दौरान वह अपनी छह महीने की बच्ची अलीजा को अपने माता-पिता यानी बच्ची के नाना-नानी के पास ही छोड़ गई और दोबारा अपने प्रेमी के पास चली गई।

घर में बच्ची को मां नहीं मिली तो वह दिन-रात रोती रहती थी। नाना-नानी उसे शांत कराने की कोशिश करते, लेकिन बच्ची मां को ढूंढती रहती थी। धीरे-धीरे उनका धैर्य जवाब देने लगा और इसी बीच उन्होंने ऐसा खौफनाक कदम उठा दिया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

आरोप है कि नाना तरसेम सिंह और नानी दिलजीत कौर ने बच्ची अलीजा का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को टांडा के पास स्थित एक हाईवे की पुलिया के नीचे फेंक दिया। जब बच्ची अचानक लापता हुई तो पिता सुलिंद्र कुमार ने 13 अगस्त को थाना भोगपुर में पत्नी मनिंदर कौर और सास दिलजीत कौर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके मायके वाले बच्ची को कहीं छिपा दिया है। मौके पर जांच के लिए पहुंची टीम ने बच्ची के शव को बरामद कर लिया था। 

पुलिस पूछताछ में खुला सच
पुलिस ने जांच शुरू की तो पहले मनिंदर कौर से पूछताछ की, लेकिन उसने बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी मां दिलजीत कौर से कड़ी पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। इसके बाद बच्ची के नाना तरसेम सिंह को भी हिरासत में लिया गया। दोनों ने मिलकर बच्ची की हत्या की बात स्वीकार की और शव बरामद करने में पुलिस को मदद की। पुलिस ने टांडा के पास पुलिया के नीचे से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और फोरेंसिक टीम ने जांच की।

बच्ची की मां पर भी घूम रही शक की सुई
भले ही पुलिस ने अब तक बच्ची की हत्या का आरोप केवल नाना-नानी पर तय किया है, लेकिन बच्ची की मां की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। सूत्रों का कहना है कि मां ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बच्ची को नाना-नानी के हवाले कर दिया और खुद अपने प्रेमी के साथ भाग गई। वहीं बच्ची का पिता सुलिंद्र भी पत्नी पर गहरा शक जता रहा है। भोगपुर पुलिस ने बच्ची के नाना-नानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button