बजट में दमदार 5G फोन: 64MP कैमरा समेत डेडिकेटेड गेमबूस्ट मोड भी, जानें लॉन्च डेट

लावा जल्द ही भारत में Lava Play Ultra 5G लॉन्च करने जा रहा है जो एक बजट-फ्रेंडली गेमिंग फोन होगा। कंपनी ने लॉन्च की तारीख 20 अगस्त घोषित की है। यह फोन अमेज़न पर उपलब्ध होगा। फोन में 64-मेगापिक्सल का AI कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होने की संभावना है। इसमें मीडियाटेक 7300 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी भी हो सकती है।

लावा जल्द ही भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस बार Lava Play Ultra 5G के नाम से नया बजट फोन लेकर आ रही है। यह एक बजट सेंट्रिक गेमिंग फोन होने वाला है। हालांकि अभी कंपनी ने फोन की स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ब्रांड ने आगामी हैंडसेट की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। कंपनी के मुताबिक यह फोन इसी हफ्ते लॉन्च होगा। कंपनी ने डिवाइस का एक टीजर भी शेयर किया है जिससे पता चलता है कि यह फोन 5G सपोर्ट करेगा और इसमें पीछे की तरफ 64-मेगापिक्सल AI मैट्रिक्स कैमरा भी होगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Lava Play Ultra 5G की भारत में लॉन्च डेट?
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की है कि लावा प्ले अल्ट्रा 5G बुधवार 20 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च के बाद आप इस फोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेन के जरिए खरीद सकेंगे। ई-कॉमर्स दिग्गज ने लावा प्ले अल्ट्रा 5G के लॉन्च से पहले इसका एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दिया है।

हालांकि इस पेज पर कोई भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह आगामी हैंडसेट की गेमिंग पावर की झलक दिखाता है, जिसमें लिखा गया है कि मोबाइल गेमिंग परफॉरमेंस का एक नया युग अब शुरू होगा”।

Lava Play Ultra 5G के संभावित फीचर्स
लावा के नए फोन के लॉन्च से पहले ही इसके कुछ संभावित फीचर्स सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Lava Play Ultra 5G में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है जिसके साथ फोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है। फोन को पावर देने के लिए डिवाइस में मीडियाटेक 7300 चिपसेट, UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। डिवाइस का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 7 लाख से ज्यादा बताया जा रहा है और यह एक डेडिकेटेड गेमबूस्ट मोड के जरिए बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस दे सकता है।

64-मेगापिक्सल का AI कैमरा
कैमरे के मामले में भी Lava Play Ultra 5G शानदार हो सकता है जहां आपको पीछे की तरफ 64-मेगापिक्सल का AI मैट्रिक्स कैमरा मिल सकता है। साथ ही डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर और नॉइज कैंसलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन भी मिलने की उम्मीद है। साथ ही फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button