अगस्त में AC का इस्तेमाल किस मोड पर करें? जिससे बचे बिजली और बेहतर हो कूलिंग

अगस्त के महीने में उमस और नमी के कारण AC को Dry Mode पर चलाना सबसे अच्छा माना जाता है। यह मोड हवा से नमी को सोख लेता है जिससे रूम में चिपचिपाहट खत्म हो जाती है और बेहतर कूलिंग मिलती है। Dry Mode कंप्रेसर को लगातार ऑन नहीं रखता जिससे बिजली की खपत भी कम होती है।

अगस्त का महीना बारिश और उमस से भरा होता है। इस वक्त बाहर का टेम्परेचर कभी ठंडा तो कभी काफी ज्यादा गर्म महसूस होता है, लेकिन हवा में नमी बनी रहती है। इसलिए बहुत से लोगों के मन में ये कन्फ्यूजन भी बना रहता है कि ऐसे मौसम में AC का इस्तेमाल किस मोड पर करें। कई बार ऐसे मौसम में AC चलाने के बाद भी बेहतर कूलिंग महसूस नहीं होती।

तो आपको बता दें कि इसका कारण सिर्फ टेम्परेचर नहीं, बल्कि हवा में मौजूद नमी भी है। इसलिए अगर आप अगस्त में AC इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले इसे सही मोड पर सेट कर दें। इससे न सिर्फ आपको बेहतर कूलिंग मिलेगी बल्कि बिजली का बिल भी काफी हद तक कम होगा। आइये जानते हैं अगस्त में AC का इस्तेमाल किस मोड पर करें…

अगस्त में AC का इस्तेमाल किस मोड पर करें?
टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार अगस्त के महीने में अगर आप AC का यूज कर रहे हैं तो इसे Dry Mode पर सेट कर दें। इस मौसम में यह मोड सबसे बेस्ट माना जाता है। दरअसल, बरसात के बाद हवा में नमी काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे पसीना जल्दी नहीं सूखता और चिपचिपाहट महसूस होती है। ऐसे में AC का Dry Mode कंप्रेसर और पंखे को इस तरह यूज करता है कि यह हवा से सारी नमी को सोख लेता है।

इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि रूम के अंदर उमस खत्म हो जाती है और बेहतर कूलिंग मिलती है। वहीं, Dry Mode का इस्तेमाल करने पर ये कंप्रेसर को भी लगातार ऑन नहीं रखता जिसकी वजह से बिजली की खपत भी कम होती है और ये Cool Mode के मुकाबले कम बिजली की खपत करता है।

ज्यादा टेम्परेचर पर किस मोड में चलाएं AC?
हालांकि, अगर मौसम में नमी कम हो और दिन का तापमान काफी ज्यादा हो तो आप AC को Cool Mode पर ही इस्तेमाल करें। हालांकि कूल मोड में कंप्रेसर लगातार ऑन रहता है और रूम का टेम्परेचर सेट किए गए लेवल तक ठंडा करता है। इस मोड पर आप AC को 24 से 26 डिग्री टेम्परेचर के बीच इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी बिजली की खपत कम होगी।

अगस्त के महीने में उमस और नमी के कारण AC को Dry Mode पर चलाना सबसे अच्छा माना जाता है। यह मोड हवा से नमी को सोख लेता है जिससे रूम में चिपचिपाहट खत्म हो जाती है और बेहतर कूलिंग मिलती है। Dry Mode कंप्रेसर को लगातार ऑन नहीं रखता जिससे बिजली की खपत भी कम होती है।

अगस्त का महीना बारिश और उमस से भरा होता है। इस वक्त बाहर का टेम्परेचर कभी ठंडा तो कभी काफी ज्यादा गर्म महसूस होता है, लेकिन हवा में नमी बनी रहती है। इसलिए बहुत से लोगों के मन में ये कन्फ्यूजन भी बना रहता है कि ऐसे मौसम में AC का इस्तेमाल किस मोड पर करें। कई बार ऐसे मौसम में AC चलाने के बाद भी बेहतर कूलिंग महसूस नहीं होती।

तो आपको बता दें कि इसका कारण सिर्फ टेम्परेचर नहीं, बल्कि हवा में मौजूद नमी भी है। इसलिए अगर आप अगस्त में AC इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले इसे सही मोड पर सेट कर दें। इससे न सिर्फ आपको बेहतर कूलिंग मिलेगी बल्कि बिजली का बिल भी काफी हद तक कम होगा। आइये जानते हैं अगस्त में AC का इस्तेमाल किस मोड पर करें…

अगस्त में AC का इस्तेमाल किस मोड पर करें?
टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार अगस्त के महीने में अगर आप AC का यूज कर रहे हैं तो इसे Dry Mode पर सेट कर दें। इस मौसम में यह मोड सबसे बेस्ट माना जाता है। दरअसल, बरसात के बाद हवा में नमी काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे पसीना जल्दी नहीं सूखता और चिपचिपाहट महसूस होती है। ऐसे में AC का Dry Mode कंप्रेसर और पंखे को इस तरह यूज करता है कि यह हवा से सारी नमी को सोख लेता है।

इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि रूम के अंदर उमस खत्म हो जाती है और बेहतर कूलिंग मिलती है। वहीं, Dry Mode का इस्तेमाल करने पर ये कंप्रेसर को भी लगातार ऑन नहीं रखता जिसकी वजह से बिजली की खपत भी कम होती है और ये Cool Mode के मुकाबले कम बिजली की खपत करता है।

ज्यादा टेम्परेचर पर किस मोड में चलाएं AC?
हालांकि, अगर मौसम में नमी कम हो और दिन का तापमान काफी ज्यादा हो तो आप AC को Cool Mode पर ही इस्तेमाल करें। हालांकि कूल मोड में कंप्रेसर लगातार ऑन रहता है और रूम का टेम्परेचर सेट किए गए लेवल तक ठंडा करता है। इस मोड पर आप AC को 24 से 26 डिग्री टेम्परेचर के बीच इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी बिजली की खपत कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button