9,299 रुपये में लॉन्च हुआ ये नया 5G फोन

Infinix ने Hot 60 Series में नया मॉडल Hot 60i 5G पेश किया है। ब्रांड का ये लेटेस्ट बजट-सेंट्रिक स्मार्टफोन कई दिलचस्प फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। फोन में 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गई है जिसमें 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। इसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर, सिंगल रियर कैमरा, 6,000mAh बैटरी और कई और फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

Infinix Hot 60i 5G की कीमत और उपलब्धता
भारत में Infinix Hot 60i 5G की कीमत 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 9,299 रुपये रखी गई है। हालांकि, बैंक ऑफर्स के साथ ग्राहक इसे 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे। स्मार्टफोन Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से 21 अगस्त 2025 से उपलब्ध होगा। ये चार कलर ऑप्शन्स- शैडो ब्लू, मानसून ग्रीन, प्लम रेड और स्लीक ब्लैक में आएगा।

Infinix Hot 60i 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Hot 60i 5G डुअल-टोन डिजाइन लैंग्वेज के साथ आता है और इसमें IP64 रेटिंग के साथ TÜV सर्टिफिकेशन भी है जो 5 साल तक लैग-फ्री एक्सपीरियंस का वादा करता है। इसमें 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 670 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 90.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करता है।

ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर और Mali-G57 GPU पर चलता है। इसमें 4GB LPDDR4X RAM और 128GB eMMC स्टोरेज दी गई है। मेमोरी को माइक्रोSD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस Android 15 पर बेस्ड XOS 5.1 कस्टम UI के साथ काम करता है।

ब्रांड का दावा है कि Hot 60i 5G कई AI फीचर्स से लैस है जैसे- सर्कल टू सर्च, AI कॉल ट्रांसलेशन, AI समराइज़ेशन, AI राइटिंग असिस्टेंट, AI इरेजर (फोटो एडिटिंग के लिए) और AI वॉलपेपर जेनरेटर। फोन में Folax वॉयस असिस्टेंट भी है जो हैंड्स-फ्री ऑपरेशन और पर्सनलाइज्ड रिस्पॉन्स देता है।

Infinix Hot 60i 5G में f/1.6 अपर्चर और PDAF के साथ 50MP रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 5MP फ्रंट कैमरा है। फोन में 6,000mAh बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, WiFi, Bluetooth 5.4, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, IR ब्लास्टर और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 167.64 x 77.67 x 8.14mm है और वजन 199 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button