दिल्ली: खौफ पैदा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लहराई पिस्टल

पुलिस ने इनके कब्जे से 24 पिस्टल और 30 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर तीन अलग अलग जगहों पर दबिश देकर इन्हें गिरफ्तार किया है।

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने लोगों में डर पैदा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पिस्टल लहराने वाले नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 24 पिस्टल और 30 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर तीन अलग अलग जगहों पर दबिश देकर इन्हें गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि हथियार रखने वाले बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने साइबर पेट्रोलिंग शुरू की। इसके तहत पुलिस ने सैकड़ों लोगों के इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जांच की। 12 अगस्त की देर रात वाहन चोरी निरोधक शाखा ने खेड़ागढ़ी निवासी यामीन, मुकुंदपुर निवासी श्रीराम और आदित्य को गिरफ्तार किया।

वहीं स्पेशल स्टाफ ने दो बदमाशों मामूरपुर नरेला निवासी आकाश और बवाना निवासी अमरजीत बवाना को गैस एजेंसी जाने वाली सड़क पर पार्क के पास गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पुलिस ने 10 पिस्टल और नौ कारतूस बरामद किए। वहीं शाहबाद डेयरी, भलस्वा डेयरी, एनआईए और थाना स्वरूप नगर दिल्ली की टीम ने चार बदमाशों शाहबाद डेयरी निवासी सोनल मिश्रा जेजे कालोनी निवासी मोमिन खान, नूर हसन और नाथूपुरा निवासी आनंद को गिरफ्तार किया। सभी से एक-एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस अधिकारी ने जांच के बाद बताया कि यामीन पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह संजू सहरावत का सहयोगी है, जो एक नीरज बवाना गिरोह का सहयोगी है। आरोपी सोनल मिश्रा पर पहले लूटपाट, झपटमारी, चोरी और शस्त्र अधिनियम के 14 मामले दर्ज हैं। आरोपी मोमिन खान पर पहले शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, बीएनएस अपराध के चार मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी नूर मोहम्मद पर पहले से 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डर पैदा करने और दबंगई दिखाने के लिए चलाते थे हवा में गोलियां
श्रीराम ने पूछताछ में बताया कि वह इलाके में अपना खौफ पैदा करने के लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करता था। ताकि लोग डरें और इलाके में अपना नाम बना सकें। इसी तरह आदित्य ने बताया कि वह इलाके में अपना खौफ फैलाने के लिए अवैध हथियार दिखाता था। ताकि लोग डरे और वह इलाके में अपना नाम बना सके। उसने बताया कि वह कभी-कभार अपने दोस्तों पर अपनी ताकत दिखाने के लिए हवा में गोलियां भी चलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button