‘हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को कल्पना से परे सजा दी’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12वीं बार लाल किले से देश के नाम अपना संबोधन दे रहे हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए सभी सैनिकों को सैल्युट किया। पीएम मोदी ने कहा कि दुश्मनों को हमारे वीर सैनिकों ने कल्पना से परे सजा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सीधा संदेश देते हुए कहा कि भारत अब न्यूक्लियर की धमकियों को सहने वाला नहीं है।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मिली सच्ची श्रद्धांजलि: पीएम
पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कहा कि आज लाल किले की प्राचीर से, मैं देश का मार्गदर्शन करने वाले, देश को दिशा देने वाले संविधान निर्माताओं को आदरपूर्वक नमन करता हूँ। आज हम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती भी मना रहे हैं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के संविधान के लिए बलिदान देने वाले देश के पहले महापुरुष थे। संविधान के लिए बलिदान। जब हमने अनुच्छेद 370 की दीवार को ध्वस्त करके एक देश, एक संविधान के मंत्र को जीवंत किया, तो हमने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने कहा कि लाल किले पर आज कई विशेष महानुभाव उपस्थित हैं। दूर-दराज के गांवों से आए पंचायत के सदस्य हैं, ड्रोन दीदी के प्रतिनिधि हैं, लखपति दीदी के प्रतिनिधि हैं, खेल जगत के लोग हैं, राष्ट्र और जीवन को कुछ न कुछ देने वाले महानुभाव यहां उपस्थित हैं। एक प्रकार से, मैं यहां अपनी आंखों के सामने एक लघु भारत देख रहा हूं। और आज, लाल किला तकनीक के माध्यम से भारत के साथ भी जुड़ा हुआ है।