पीएम मोदी का गया जी दौरा: आगमन को लेकर एनडीए घटक दल की बैठक आयोजित

बिहार: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गया जी के लोगों ने संकल्प लिया है कि पीएम मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी। अपने 11 साल के कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी 55वीं बार बिहार आ रहे हैं। पिछले एक वर्ष में यह उनका सातवां दौरा है। इस बार भी बिहार को कई सौगातें मिलेंगी।
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गया जी शहर स्थित टाउन स्कूल के सेमिनार हॉल में बुधवार को एनडीए घटक दलों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में बिहार सरकार के मंत्री एवं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल शामिल हुए। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा कि 22 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मगध विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एनडीए के घटक दलों ने आज प्रमुख कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मंथन किया।
उन्होंने कहा कि गया जी के लोगों ने संकल्प लिया है कि पीएम मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी। अपने 11 साल के कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी 55वीं बार बिहार आ रहे हैं। पिछले एक वर्ष में यह उनका सातवां दौरा है। इस बार भी बिहार को कई सौगातें मिलेंगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बिहार को विकसित बनाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं। बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री की गई है, महिलाओं के लिए आरक्षण, नौकरी में डोमिसाइल नीति और महिला बहाली जैसे निर्णय लागू हुए हैं। पूरे देश में बिहार सरकार के विकास कार्यों की चर्चा हो रही है।
एसआईआर को लेकर विपक्ष कर रहा नाटक
एसआईआर मामले पर विपक्ष के विरोध के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि जितना नाटक करना है, कर लें। सच्चाई यह है कि चुनाव आयोग ने 1 सितंबर तक समय दिया है। अगर किसी का नाम कई जगह है, किसी मृतक का नाम वोटर लिस्ट में है या कोई गलती है, तो 1 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में चल रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था ने साफ कहा है कि एक भी मतदाता छूटेगा नहीं। फिर भी ‘ईडी गठबंधन’ के लोग नाटक कर रहे हैं। जब ट्रेन चली ही नहीं, तो पैसेंजर पकड़ने का सवाल कहां उठता है।