14000 रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung का धांसू स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। सैमसंग का यह फोन कंपनी ने मिड रेंज में धांसू फीचर्स के साथ पेश किया था। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर सैमसंग के इस मिड-रेंज स्मार्टफोन पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है।
सैमसंग के ए-सीरीज के स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन और दमदार स्पेक्स के साथ मार्केट में उतारे जाते हैं। यहां हम आपको Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy A55 5G ऑफर
सैमसंग ने Galaxy A55 5G स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। अब फ्लिपकार्ट पर सैमसंग के इस फोन पर 13516 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घटकर 26,483 रुपये रह गई है।
बैंक ऑफर की बात करें तो Axis Bank Flipkart के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर सैमसंग के इस फोन पर यूजर्स 750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद फोन की कीमत घट कर 25733 रह जाती है। यानी इस फोन को अभी 14000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A55 5G की खूबियां
Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेट 1000 निट्स है। सैमसंग के इस फोन में इन-हाउस Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग फोन में 12GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल है, जिसके साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सैमसंग के मिड रेंज में आने वाले इस फोन में 5000 mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।