अमृतसर. दरबार साहिब से संबंधित श्री गुरु रामदास लंगर में खीर बनाते वक्त सेवादार चरणजीत सिंह खौलते कड़ाहे (देग) में गिर कर बुरी तरह झुलस गया। वहां मौजूद सेवादारों ने उसे बड़ी मशक्कत से निकाला और इलाज के लिए एसजीपीसी के श्री गुरु रामदास अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसजीपीसी ने दावा किया है कि उसके इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं आने दी जाएगी। ऐसा हुआ हादसा…
जानकारी के मुताबिक सेवादार (लांगरी) 11 बजे के करीब बड़े कड़ाहे में खीर बनाने के लिए चीनी उबाल रहा था। चीनी का पानी उबाल मार रहा था और वह छाननी से उसमें की मैल निकाल रहा था। इसी दौरान उनसे कड़ाहे में झुक कर दूसरे किनारे की मैल निकालने की कोशिश की, मगर उसका पैर फिसल गया और वह कड़ाहे में गिर गया।
मौजूद सेवादार यह देख हक्के-बक्के रह गए। चूंकि कड़ाहे में चीनी उबल रही थी, ऐसे में उसे निकालना भी जोखिमपूर्ण था, फिर किसी तरह से उसे बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों के मुताबिक पूरा शरीर कड़ाहे में गिर था और 70 फीसदी तक झुलस चुका है। दरबार साहिब के मैनेजर सुलखन सिंह का कहना है कि सेवादार का इलाज जारी है और स्थिति में कुछ सुधार भी है। गौर हो कि करीब 55 वर्षीय चरणजीत सिंह कोट मित्त सिंह का रहने वाला है और वह कमेटी में पिछले 25 सालों से नौकरी कर रहा था।