यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

यूपी के बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर में सोमवार रात 22 वर्षीय मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर में सोमवार रात 22 वर्षीय मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि वारदात बहादुरपुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर हुई, जबकि चौकी के तीन से चार सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। इस बीच, 14 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवती बदहवास भागती नजर आ रही है। यह फुटेज एसपी आवास के पास के कैमरे की है। घटनास्थल के थोड़ी दूर पर जिम्मेदार अधिकारियों के आवास बने हैं।

पीड़िता के परिजनों के मुताबिक रात करीब आठ बजे युवती अपनी ननिहाल से घर लौट रही थी। रास्ते में एक युवक उसे जबरन सुनसान खेत में खींच लिया और दुष्कर्म किया। युवती बोल और सुन नहीं सकती, जिसके कारण वह मदद के लिए पुकार भी नहीं सकी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

परिवार के लोगों को एक घंटे की तलाश के बाद युवती खेत में बेसुध हालत में मिली। तत्काल जिला महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है, लेकिन मानसिक रूप से वह आहत है। प्रभारी बीएन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। बताया कि पीड़िता इशारे में ही कुछ बता रही है, अभी कुछ बता नहीं पा रही है। एक्सपर्ट भी जांच कर रहे हैं।

सबसे सुरक्षित इलाके में वारदात से सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
देहात कोतवाली क्षेत्र में जिस चौकी के पास वारदात हुई उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। यह इलाका जिला मुख्यालय का सबसे संवेदनशील माना जाता है। यहां से कुछ ही कदम पर डीएम, एसपी, एडीएम और जिला जज के आवास हैं। फिर भी न पुलिस को भनक लगी।

दरिंदा उसे जबरन खींच कर खेत तक ले गया इस दौरान किसी की नजर नहीं पड़ी। परिजनों को युवती खेत में बेसुध और डरी-सहमी हालत में मिली। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे, आंखों में डर और चेहरे पर आंसू जमे थे। परिजनों का कहना था कि जब जिले के सबसे सुरक्षित इलाके में हमारी बेटी सुरक्षित नहीं है, तो बाकी इलाकों का क्या होगा। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button