महेश बाबू द्वारा प्रस्तुत ‘राव बहादुर’ का पहला पोस्टर जारी

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू द्वारा प्रस्तुत और सत्यदेव अभिनीत आगामी फिल्म ‘राव बहादुर’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
तेलुगु अभिनेता सत्यदेव की आगामी फिल्म ‘राव बहादुर’ का फर्स्ट लुक मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस फिल्म को साउथ के दिग्गज अभिनेता महेश बाबू द्वारा प्रेजेंट किया जा रहा, जो इसे और खास बनाता है। पोस्टर में सत्यदेव काफी रोमांचक और अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता पैदा कर रहा है। आइए जानते हैं पोस्टर के बारे में।
शाही अंदाज में दिखे अभिनेता सत्यदेव
अभिनेता सत्यदेव की आगामी फिल्म ‘राव बहादुर’ का पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है। पोस्टर में सत्यदेव पुराने और शाही अंदाज में दिख रहे हैं, जिसमें उन्हें बैगनी रंग का सूट और राजसी पगड़ी पहने देखा जा सकता है। इसके साथ ही अभिनेता एक कोट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि पोस्ट में एक्टर के चारों ओर एक बच्चा फ्रेम में दिखाई दे रहा है, जो पोस्टर को काफी दिलचस्प बना रहा है।
नेटिजंस की आ रही प्रतिक्रियाएं
फिल्म के पोस्टर को महेश बाबू के अलावा अभिनेता सत्यदेव ने भी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसपर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शानदार मेकओवर किया गया सत्यदेव सर का।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत ही जबरदस्त।
राव बहादुर फिल्म के बारे में
इस फिल्म का निर्देशन वेंकटेश महा ने किया है। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट को साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। हालांकि, अभी फिल्म के रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स में इसे 2026 गर्मी में रिलीज करने की बात कही जा रही है।