Sony के नए पार्टी स्पीकर्स हुए भारत में लॉन्च, मिलेगा दमदार बेस

Sony ने भारत में सेकेंड-जेनरेशन ULT Power Sound सीरीज लॉन्च की है। इसमें दो वायरलेस पार्टी स्पीकर दो वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर और एक वायरलेस डुअल माइक्रोफोन शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स में दमदार साउंड लंबी बैटरी बैकअप वाटर-रेजिस्टेंस पार्टी कनेक्ट सपोर्ट और मोबाइलिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये सोनी स्टोर्स मेजक इलेक्ट्रॉनिक्स आउटलेट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।
Sony ने भारत में अपने ऑडियो पोर्टफोलियो को एक्सपांड करते हुए सेकेंड-जेनरेशन ULT Power Sound सीरीज को लॉन्च किया है। इस लाइनअप में दो वायरलेस पार्टी स्पीकर ULT Tower 9 और ULT Tower 9AC, दो वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर ULT Field 5 और ULT Field 3 और ULT Mic 1 वायरलेस डुअल माइक्रोफोन शामिल हैं।
कीमत और उपलब्धता
नई Sony ULT Power Sound रेंज सोनी रिटेल आउटलेट्स, मेजर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स और लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो ULT Tower 9 की 84,990 रुपये, ULT Tower 9AC की 69,990 रुपये, ULT Field 5 की 24,990 रुपये, ULT Field 3 की 17,990 रुपये और ULT Mic 1 की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है।
Sony ULT 2nd Gen पावर साउंड रेंज के फीचर्स
Sony ULT Tower सीरीज में दो मॉडल Tower 9 और Tower 9AC शामिल हैं, जिनमें ULT Power Sound और दो सेलेक्टेबल बेस मोड (ULT1 और ULT2) दिए गए हैं। ये स्पीकर 360° पार्टी साउंड और 360° पार्टी लाइट ऑफर करते हैं। इन्हें मोबाइलिटी के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें बिल्ट-इन हैंडल, कैस्टर्स, वॉटर-रेजिस्टेंट टॉप पैनल और बिल्ट-इन पावर बैंक दिया गया है। साउंड फील्ड ऑप्टिमाइजेशन फीचर अपने आप ऑडियो आउटपुट को आस-पास के नॉइज लेवल के हिसाब से एडजस्ट करता है। यूजर्स Party Connect के जरिए 100 तक कम्पैटिबल स्पीकर कनेक्ट कर सकते हैं। टॉवर स्पीकर्स 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करते हैं और क्विक चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
Sony ULT Field 5 एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है जिसमें IP67 रेटेड वाटर, डस्ट और शॉक रेसिस्टेंस है। इसमें ULT Power Sound, 10-बैंड कस्टम इक्वलाइजर और साउंड फील्ड ऑप्टिमाइजेशन शामिल है। ये मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, जिससे दो डिवाइस से एक साथ कंट्रोल किया जा सकता है और Party Connect के जरिए 100 तक कम्पैटिबल स्पीकर लिंक किए जा सकते हैं। ये 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है।
Spny ULT Field 3 लगभग समान फीचर्स ऑफर करता है लेकिन ज्यादा कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है। इसमें IP67 रेटेड रेजिस्टेंस, मल्टी-वे स्ट्रैप, 10-बैंड इक्वलाइजर और साउंड फील्ड ऑप्टिमाइजेशन फीचर्स हैं। ये 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है और Party Connect सपोर्ट करता है।
वहीं, ULT Mic 1 वायरलेस माइक्रोफोन एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे तक चलता है और फास्ट चार्जिंग में 10 मिनट में 120 मिनट का प्ले टाइम ऑफर करता है। ये USB चार्जिंग सपोर्ट करता है।