अकाली दल के चल रहे घटनाक्रम के बीच सीएम मान की एंट्री

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज शिरोमणि अकाली दल और सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब शिरोमणि अकाली दल बिखरने लगा है, इसीलिए सुखबीर बादल पार्टी छोड़कर गए नेताओं को वापस बुलाने की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि शिरोमणि अकाली दल 1920 में शुरू हुआ था और 2019 में खत्म हो गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अगर अकाली दल कोई जांच कमेटी बनाना चाहे तो उसे 11 सदस्य भी नहीं मिल रहे, इसलिए कमेटी भी 5 या 3 सदस्यों वाली बनानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का इतिहास मोर्चों और कुर्बानियों का रह चुका है। पहले माना जाता था कि अगर व्यक्ति बिगड़ जाए तो उसे अकाली दल में भर्ती करा दो, वह सुधर जाएगा, लेकिन अब उल्टा हो रहा है। अगर आज आप किसी अच्छे और नेक इंसान को अकाली दल में शामिल करा देंगे, तो वह या तो चिट्टा बेचने लगेगा या खाने लगेगा।
सीएम मान ने यह भी कहा कि प्रकाश सिंह बादल खुद सुखबीर बादल को कहते रहे हैं कि अपने साले को काबू में रखो, लेकिन सुखबीर ने उनकी एक नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल अक्सर कहते हैं कि पंजाब में जो भी विकास हुआ है, वह बादल साहब ने किया है, लेकिन हकीकत में कोई विकास दिखाई नहीं देता।