₹18000 सस्ता मिल रहा Motorola का दमदार कैमरा वाला फोन

मोटोरोला के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra पर फ्लिपकार्ट पर 18000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन 59999 रुपये की जगह 44999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसमें 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

मोटोरोला के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बेस्ट टाइम है। मोटोरोला के Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन पर अभी 18000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। मोटोरोला के इस फोन पर यह डिस्काउंट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ऑफर किया जा रहा है। यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे ऑफर की डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में pOLED कर्व डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफर के साथ Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन कम कीमत में बेहतरीन स्पेक्स के साथ आ रहा है। यहां हम आपको मोटोरोला के स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Motorola Edge 50 Ultra फ्लिपकार्ट डील
Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को भारत में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर यह फोन 44,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। यानी इस फोन पर 15,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

इसके साथ ही अगर आप Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 3000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह कुल 18 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो एडिशनल डिस्काउंट ले सकते हैं।

Motorola Edge 50 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में 6.7-इंच का Super 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 2,500 निट्स है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी की बात करें तो Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 64MP टेलीफोटो सेंसर दिया है, जो 3x जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4500 mAh बैटरी और 125W की चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button