मानसून में घूमने के लिए बेस्ट है मुन्नार, इन 5 जगहों और एक्टिविटीज से बनाएं अपनी ट्रिप शानदार

मानसून में प्रकृति की सुंदरता और भी बढ़ जाती है। बारिश की बूंदें और ठंडी हवाएं इस मौसम में घूमने के मजे को दोगुना कर देती हैं। अगर आप भी इस मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मुन्नार आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
केरल का यह खूबसूरत हिल स्टेशन हरियाली, झरनों और चाय के बागानों से घिरा हुआ है, जो बारिश के दिनों में और भी खूबसूरत लगते हैं। आइए जानें मुन्नार की ट्रिप को याददगार बनाने के लिए आपको किन जगहों और एक्टिविटीज को अपनी लिस्ट में शामिल करना चाहिए।
मुन्नार में घूमने की बेस्ट जगहें
एराविकुलम नेशनल पार्क
मुन्नार का यह नेशनल पार्क यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में शामिल है और यहां नीलगिरि तहर देखने को मिलते हैं। मानसून में यहां की हरियाली और बादलों से घिरे पहाड़ों का नजारा बेहद अद्भुत होता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
मट्टुपेट्टी डैम
यह डैम मुन्नार से लगभग 13 किमी दूर है और यहां की शांत झील और आसपास के पहाड़ बारिश के मौसम में बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप यहां बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं। यहां झील के पास आपको अलग-अलह तरह के पक्षी भी देखने को मिल सकते हैं।
टॉप स्टेशन
मुन्नार से करीब 32 किमी दूर स्थित टॉप स्टेशन से आप तमिलनाडु और केरल की सीमा का दिल को लुभा लेने वाला दृश्य देख सकते हैं। मानसून में यहां का नजारा बादलों से घिरा होता है, जो फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है। मुन्नार का यह सबसे हाई पॉइंट है, जहां से वेस्टर्न घाट का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है।
चाय के बागान
मुन्नार अपने विशाल चाय बागानों के लिए मशहूर है। चाय के बागानों के बीच के संकरे रास्ते से होते हुए आप यहां की खूबसूरी और शांति का अनुभव कर सकते हैं। टाटा टी म्यूजियम यहां की मशहूर जगह है, जहां आप चाय बनाने की प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं और ताजा चाय का स्वाद ले सकते हैं।
अट्टुकल वॉटर फॉल
मुन्नार से कुछ किलोमीटर दूर स्थित यह झरना मानसून में अपने पूरे शबाब पर होता है। यहां का प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण आपको प्रकृति के करीब होने का अनुभव करवाते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको लंबी ट्रैकिंग करनी होगी, जिसका एक्सपीरिएंस काफी रोमांचक होगा।
मुन्नार में करने के लिए एक्टिविटीज
ट्रैकिंग और नेचर वॉक
मुन्नार में कई ट्रेकिंग ट्रेल्स हैं, जैसे मीशापुली माला ट्रेक और अनामुडी पीक ट्रेक। मानसून में हरियाली से भरे ये रास्ते ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए बेहतरीन हैं।
स्पाइस प्लांटेशन विजिट
केरल को मसालों का गढ़ कहा जाता है। मुन्नार में आप स्पाइस प्लांटेशन टूर का आनंद ले सकते हैं और इलायची, काली मिर्च, लौंग जैसे मसालों के बारे में जान सकते हैं।
कैम्पिंग और बोनफायर
मुन्नार के कुछ रिसॉर्ट्स में कैम्पिंग की सुविधा भी मिलती है। बारिश के मौसम में कैम्पफायर के साथ समय बिताना एक अलग ही अनुभव देता है।
इन बातों का ध्यान रखें
मानसून में मुन्नार जाने के लिए जुलाई से सितंबर का समय सबसे अच्छा है।
पूरी बाजू के कपड़े, अच्छी ग्रिप वाले जूते और रेनकोट साथ ले जाएं, क्योंकि यहां बारिश अचानक हो सकती है।
ट्रैकिंग करते समय लोकल गाइड की मदद लें। मानसून में अकेले ट्रैकिंग पर न निकलें।