मुंबई लोकल में चलती ट्रेन से गिरा युवक, मोबाइल छीनकर भागा चोर

मुंबई के पास ठाणे जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक युवक चलती लोकल ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था, तभी एक चोर ने उसका मोबाइल छीन लिया। बैलेंस बिगड़ने से युवक ट्रेन से नीचे गिर गया और उसके दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए।
युवक की पहचान गौरव निकम के रूप में हुई है। वह लोकल ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था, तभी शाहाद और अंबिवली स्टेशनों के बीच किसी ने उसका मोबाइल फोन खींच लिया।
घायल ने क्या बताया
गौरव ने बताया, “किसी ने मेरा हाथ खींचा और फोन छीन लिया फिर मैं दरवाजे से गिर पड़ा।” बता दें, गिरने के बाद गौरव के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई है। एक पैर बुरी तरह कुचल गया।
इसके बाद गौरव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पटरी के पास गिरा हुआ है और उसके पैर खून से लथपथ हैं। फिलहाल, मामले की जांच कल्याण यूनिट की सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
बढ़ी मोबाइल चोरी की घटनाएं
रेलवे के अनुसार, मोबाइल चोरी अब रेलवे में सबसे ज्यादा दर्ज होने वाले अपराधों में से एक है। चोरी के इन मामलों में अक्सर नशे के आदी लोग और संगठित गिरोह शामिल होते हैं।
रेलवे पुलिस (GRP) के अनुसार चोरी का आंकड़ा…
जनवरी 2023 से मई 2025- 26 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी हुए।
2023 में- 12 हजार 159 फोन चोरी।
2024 में- 10 हजार 891 फोन चोरी।
2025 (मई तक)- 3508 फोन चोरी।