CM भजनलाल का चार्टर गलत जगह पर हुआ लैंड, सुरक्षा में चूक पर दोनों पायलट को उड़ान ड्यूटी से हटाया

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। चार दिन पहले सीएम दिल्ली से फलोदी के लिए फाल्कन-2000 चार्टर विमान से रवाना हुए थे। उस समय विमान को फलोदी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरना था, लेकिन वह गलती से शहर की सिविल एयर स्ट्रिप पर उतर गया। यह मामला 31 जुलाई की दोपहर 1:18 बजे का है। इसे लेकर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने जांच शुरू कर दी है।

वहीं, चार्टर प्लेन संचालन कंपनी ने रिपोर्ट में बताया कि दोनों एयर स्ट्रिप की स्थिति एक जैसी है, इसलिए भ्रम हुआ था। कंपनी की रिपोर्ट के बाद DGCA ने फिलहाल दोनों पायलट को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है।

दरअसल, चार दिन पहले सीएम दिल्ली से फलोदी के लिए फाल्कन-2000 चार्टर विमान से रवाना हुए थे। हालांकि पायलटों को चूक का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत विमान को फिर से उड़ाया और करीब पांच किमी दूर स्थित फलोदी वायुसेना स्टेशन पर उतारा। यहां से सीएम हेलिकॉप्टर से रामदेवरा पहुंचे थे। फिर इसी विमान से जयपुर लौटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button