वाराणसी में बड़ा हादसा: दो बच्चों के साथ पुल से गिरा शख्स, एनडीआरएफ की तलाश में एक मिला

वाराणसी जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स अपने दो बच्चों को लेकर रिंग रोड के भवनपुरा पुल पर बाढ़ देखने के लिए गया था। सूचना है कि दोनों बच्चों के साथ शख्स पुल से नीचे गिर गया। चौबेपुर थाने की पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी। पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ ही एनडीआरएफ की टीम गंगा में खोजबीन करने में जुटी। जिसमें शख्स को बरामद कर लिया गया है। जबकि बच्चों की तलाश जारी है।
बहाव तेज होने के कारण बच्चों की तलाश करने में मुश्किलें हो रही हैं। उधर, चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया की शख्स की पहचान ग्राम पंचायत चांदपुर निवासी दुर्गा सोनकर (35) पुत्र चंदन सोनकर के रूप में हुई है। दो बच्चों शुभम और आशीष को लेकर बाढ़ देखने के लिए गया था। इसी दौरान हादसा हुआ है। फिलहाल तीनों की तलाश जारी है।
शुभम की उम्र 08 और आशीष की 05 वर्ष है। घटना की जानकारी होने पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। परिजनों में चीख- पुकार मची है।