पांच अगस्त तक इस समय बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही, कुज्जन-तिहार मार्ग से हटाया जाएगा मलबा

गंगोत्री हाईवे पर कुज्जन-तिहार मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। इस मार्ग से मलबा हटाया जाना है।, लेकिन यहां पत्थर गिरने की आशंका बनी हुई है। जिसे देखते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्गपर यातायात को आज से पांच अगस्त तक चरणबद्ध तरी के से चलाया जाएगा।
आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से अपील की गई है कि यात्री निर्धारित समयानुसार यात्रा की योजना बनाएं और सहयोग करें। किस भी आपातकालीन स्थित परदूरभाष नंबर 01374-222722, 7310913129 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9411112976 पर भी फोन किया जा सकता है।
इस समय बंद रहेगी आवाजाही
सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक
दोपहर 11:00 बजे से 12:00 बजे तक
शाम 3:00 बजे से 4:00 बजे तक