4 से 15 अगस्त के बीच कमाई करने के लिए हो जाएं तैयार, मोतीलाल ओसवाल ने बताया 5 स्टॉक्स का नाम

मोतीलाल ओसवाल ने जागरण बिजनेस के साथ मोमेंटम स्टॉक्स की लिस्ट शेयर की है। ये ऐसे स्टॉक्स होते हैं जिनमें पिछले कई दिनों या महीनों से तेजी जारी रहती है और आने वाले समय में भी इनमें तेजी जारी रह सकती है। Momentum Stocks लिस्ट अधिकतर 3 से12 महीने की अवधि में शेयरों के रिटर्न के आधार पर तैयार की जाती है। Shares के प्रदर्शन का आकलन किया जाता है। इसके बाद ऐसे स्टॉक्स को पिक किया जाता है, जो आने वाले समय में निवेशकों को फायदा दे सकते हैं। ऐसी ही लिस्ट मोतीलाल ओसवाल ने टॉप 5 बुलिश स्टॉक की शेयर की है, जिनमें 4 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक तेजी जारी रह सकती है।

आइए जानते हैं कि आखिर इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टॉक्स शामिल हैं जो आपको इस दौरान फायदा दे सकते हैं।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी मोमेंटम स्टॉक लिस्ट में इन शेयरों को दी जगह
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में क्वांट प्रोडक्ट्स के प्रमुख (वेल्थ मैनेजमेंट) नील झा ने 5 से 15 अगस्त के लिए ऐसे स्टॉक्स की लिस्ट शेयर की है जिनमें तेजी आने की संभावना है। इस लिस्ट में निम्नलिखित स्टॉक्स शामिल हैं।

कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International)

भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

जेके सीमेंट (JK Cement)

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technology)

मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare)

इन स्टॉक्स को मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने BUY की रेटिंग दी है। यानी इन्हें खरीदा जा सकता है। ये आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

शुक्रवार को कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयर -3.77 फीसदी की गिरावट के साथ 2,590 के स्तर पर बंद हुए थे।

भारती एयरटेल के शेयर भी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। यह -1.53 फीसदी गिरकर 1,417 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

JK Cement के शेयर शुक्रवार को -0.29 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 6,639.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। वहीं Max Healthcare के शेयर 0.48 % गिरकर 1,240 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

इन सभी 5 बुलिश स्टॉक्स में शुक्रवार को आई गिरावट का मुख्य कारण ट्रंप का टैरिफ था। हालांकि, इस छोटी गिरावट से निवेशकों को हैरान होने की आवश्यकता नहीं। ये स्टॉक्स मोतीलाल के Momentum Stocks का हिस्सा हैं। इनमें तेजी जारी रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button