हैदराबाद और ओडिशा के बाद अब विदेश में फिल्मायी जाएगी SSMB29

सुपरस्टार महेश बाबू और दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अस्थाई रूप से इस फिल्म को SSMB29 कहा जा रहा है। हैदराबाद और ओडिशा में इस फिल्म के दो बड़े शेड्यूल पूरे हो चुके हैं। हालांकि, इसके बाद करीब दो महीने से इसकी शूटिंग रुकी हुई है। अब अगले शेड्यूल को लेकर कुछ अपडेट सामने आया है।

प्रियंका चोपड़ा भी आएंगी नजर
तेलुगु 123 के मुताबिक, हालिया अपडेट के अनुसार SSMB29 का बहुचर्चित तंजानिया शेड्यूल सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा। आगामी शेड्यूल एक्शन से भरपूर होगा और इसमें देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी जुड़ेंगी। तंजानिया शेड्यूल में फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास और मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। महेश बाबू बिना किसी बॉडी डबल के फिल्म में कुछ हैरतअंगेज स्टंट करेंगे।

पहले केन्या में होने वाली थी शूटिंग

फिल्म ‘एसएसएमबी29’ का अगला शेड्यूल पहले केन्या के सेरेन्गेटी नेशनल पार्क में तय किया गया था। मगर, राजनीतिक संघर्षों के कारण कथित तौर पर टीम को शूटिंग तंजानिया और फिर दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट करनी पड़ी। टॉलीवुड के दिग्गज निर्माता केएल नारायण इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को 1,000 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ वित्तपोषित कर रहे हैं।

Coolie: शाम 7 बजे रिलीज हाेगा ‘कुली’ ट्रेलर, फिल्म को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट; 14 अगस्त को ‘वॉर-2’ से होगी टक्कर

खुद अपने स्टंट करेंगे महेश बाबू
कहा जा रहा है कि महेश बाबू इस फिल्म में अपने खतरनाक स्टंट खुद करेंगे, जैसा कि वे अपनी फिल्मों में पहले भी कर चुके हैं। राजामौली ने महेश के लिए एक शानदार सोलो डांस नंबर प्लान किया है, जिसमें वे एक नए अवतार में नजर आएंगे। एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही SSMB29 में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 2027 में रिलीज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button