पानीपत में जमीनी विवाद में सरपंच प्रतिनिधि पर फायरिंग…

पानीपत जिले के गांव सुताना में सरपंच रितु देवी के जेठ सोनू को गोली मारने का मामला सामने आया है। गांव के ही रहने वाले कल्लू ने वारदात को अंजाम दिया है। सोनू को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
परिजनों का कहना है कि सोनू सुबह अपने खेतों में गया था, जहां पर सुबह करीब 7:00 बजे कल्लू ने उनको गोली मार दी। कल्लू का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। जैसे ही परिजनों को पता लगा उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी और उनको तुरंत एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी सतीश वत्स भी हाल-चाल पूछने हॉस्पिटल पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसमें किसी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच जारी है।