डीयू में दूसरे कटऑफ के लिए सोमवार से फिर शुरू होंगे दाखिले

दिल्ली विश्वविद्यालय के दूसरे कटऑफ में सोमवार से फिर दाखिले शुरू हो जाएंगे। छात्रों के पास दूसरे कटऑफ के आधार पर मंगलवार तक दाखिले का मौका होगा। डीयू का कहना है कि जिन छात्रों को दूसरे कटऑफ में मौका मिला है वह दाखिला लेकर अपनी सीट पक्की कर लें।
डीयू में दूसरे कटऑफ के लिए सोमवार से फिर शुरू होंगे दाखिले
तीसरे कटऑफ में मौके का इंतजार ना करे। अगर तीसरे कटऑफ में मौका मिलता है तो वह पहले हुए दाखिले को रद्द कराकर वहां जा सकते हैं। डीयू में दूसरे कटऑफ आने के बाद से जिस तरह पहली कटऑफ में हुुए दाखिले रद्द हो रहे है उससे उम्मीद है कि तीसरे कटऑफ में छात्रों को और मौके मिलेंगे।

ये भी पढ़े: माल्या समेत 10 बैंक फर्जीवाड़ों की CBI जांच पर अब नजर रखेगा सीवीसी

बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह आठ प्रोफेशनल स्नातक पाठ्यक्रम के परिणाम आने वाले है। परिणाम आने के बाद बी.कॉम, इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे पाठ्यक्रम के छात्र दाखिले के लिए वहां जाएंगे। जिससे पहली और दूसरी कटऑफ में हुए दाखिले रद्द होंगे।

तीसरे और चौथी कटऑफ में छात्रों को पास दाखिले का मौका बढ़ेगा। बताया जा रहा है कि डीयू में बी.कॉम में दूसरे कटऑफ आने के बाद 50 से ज्यादा दाखिले एक-एक कॉलेज में रद्द हुए है। इससे साफ है कि तीसरे कटऑफ में छात्रों के पास दाखिले के लिए कई विकल्प मौजूद होंगे। इसके साथ कटऑफ में गिरावट भी दर्ज होगी। 

 
 
Back to top button