50MP सेल्फी कैमरा वाले 5G फोन पर डिस्काउंट, 125W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी

कुछ वक्त पहले मोटोरोला ने Edge 60 Pro नाम से अपना नया डिवाइस लॉन्च किया था जिसके बाद अब पुराने मोटोरोला एज 50 प्रो पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। जी हां, यह डिवाइस अपने क्लीन यूजर इंटरफेस, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरों के लिए पहले ही कुछ पॉपुलर है। यह हैंडसेट फिलहाल अमेजन पर भारी डिस्काउंट के बाद सिर्फ 28,399 रुपये में मिल रहा है।
फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है जिसे कंपनी ने 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था। इस फोन में स्लीक वेगन लेदर बैक, वाइब्रेंट POLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग समेत कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में अगर आप 30 हजार रुपये के बजट में दमदार 5G फोन ढूंढ रहे हैं, तो मोटोरोला एज 50 प्रो एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
Motorola Edge 50 Pro 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो आप इस डिवाइस को अभी सिर्फ 28,399 रुपये में खरीद सकते है, जो इसकी शुरुआती लॉन्च प्राइस से 7,600 रुपये कम है। Federal Bank Credit Card के साथ कंपनी इस फोन पर 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। आप चाहें तो डिवाइस को 1,278 रुपये पर मंथ की आसान EMI की भी खरीद सकते हैं। डिवाइस पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप 26,650 रुपये तक बचा सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।
Motorola Edge 50 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 6.7-इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलता है। यह फोन 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर कर रहा है। इतना ही नहीं इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार है जहां 50MP का OIS प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 50MP का फ्रंट कैमरा है।