मोतीलाल ओसवाल ने कहा खरीद लो HDFC बैंक के शेयर, अगले हफ्ते मचाएंगे धूम

मोतीलाल ओसवाल ने सेक्टर ऑफ द वीक में बैंकिंग सेक्टर के एक ऐसे स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है जो अगले हफ्ते भाग सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारतीय बैंकिंग क्षेत्र एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। मार्जिन और विकास में नरमी को लेकर बनी हुई चिंताओं के बावजूद आय में सुधार के शुरुआती संकेत दिखाई दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ने प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी को खरीदने की सलाह दी है। फर्म ने इसका टारगेट प्राइस भी सेट किया है।

बैंकिंग सेक्टर को लेकर जारी की गई रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंकों की आय में सुधार हो सकता है क्योंकि वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही तक मार्जिन दबाव स्थिर हो जाएगा, और वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही और वित्त वर्ष 27 में और भी मजबूत सुधार होगा।

मोतीलाल ने बताया टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बैंक अपने लोन बिजनेस में तरक्की कर रहा है। बैंक रणनीतिक रूप से उच्च-लागत वाले उधारों को विस्तृत जमाओं से बदल रहा है और अपनी हाई रिटेल लोन बुक का विस्तार कर रहा है, जिससे मार्जिन रिकवरी को बढ़ावा मिल रहा है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में HDFC Bank के शेयरों का टारगेट प्राइस 2300 रुपये सेट किया है। अगले हफ्ते इसके शेयर इस स्तर को छू सकते हैं।

शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर 0.21% गिरकर बंद हुए। NSE पर इसके शेयर 2,005 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले 5 दिनों में इसके शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा भागे हैं। 21 जुलाई को इसके शेयर 1976 रुपये के स्तर पर ओपन हुए था और सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में यह 2,005 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगले सप्ताह इसमें बढ़ोतरी की संभावना नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button