हरियाणा: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, परिजनों व ग्रामीणों ने किया हंगामा

मंगाली चौकी में एक व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने चौकी के बाहर बैठ कर विरोध जताया। परिजनों का कहना है कि पुलिस कर्मी यह नहीं बता रहे कि मौत कैसे हुई ?

आजाद नगर थाना के तहत आने वाली मंगाली चौकी में एक व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। गांव मंगाली झारा निवासी 48 वर्षीय संजय कांटीवाल को पुलिस रात को पकड़कर लाई थी। संजय की पत्नी ने ही अपने पति के खिलाफ शराब के नशे की झगड़े की शिकायत डायल 112 पर की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे हवालात में बंद किया था। हवालात में व्यक्ति की मौत के बाद एसपी शशांक कुमार सावन मंगाली चौकी पहुंचे।फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। गांव के काफी लोग मंगाली चौकी के बाहर एकत्रित हो गए हैं।

जानकारी मिलने के बाद मृतक संजय कांटीवाल की बहन सुमन व अन्य परिजन मंगाली चौकी पहुंचे। परिजनों ने चौकी के बाहर बैठ कर विरोध जताया। परिजनों ने कहा कि पहले भी कई बार संजय को पुलिस लेकर आई थी। पुलिस कर्मी यह नहीं बता रहे कि मौत कैसे हुई ? परिजनों ने कि जिस कमरे में संजय को रखा गया उसमें पंखा कूलर तक नहीं था। अगर संजय को किसी तरह की दिक्कत थी तो परिजनों को बताना चाहिए था।

ग्रामीणों ने बताया कि संजय नशे का आदि था। संजय दो बच्चों का पिता था। ग्रामीणों ने रोष स्वरूप पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस कर्मियों ने विरोध बढ़ता देखकर पुलिस चौकी का गेट बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button