गर्लफ्रेंड से मिलने गया युवक, पीछे से आ गई फैमिली, बोला- मैं सरकारी…

पटना: बिहार में पटना जिले में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा. इस बीच प्रेमी और प्रेमिका को उसके घर वालों ने देख लिया. जिसके बाद घर वालों ने ऐसा फैसला लिया कि लड़की और लड़के दोनों की जिंदगी बदल गई. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, मामला बिहार में पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल का है. लखीसराय के रहने वाले बीपीएससी शिक्षक प्रवीण कुमार और प्रेमिका सुषमा कुमारी का प्रेम संबंध पिछले एक साल से चल रहा था. शनिवार को जब सुषमा कॉलेज गई, तो प्रवीण उससे मिलने पहुंचा. इस बीच लड़की के परिवार को इस बारे में पता चला गया.
BPSC टीचर की स्टूडेंट से शादी
बस फिर क्या था, घर वालों ने तुरंत अपना फैसला ले लिया. उन्होंने दोनों से कहा कि तुम दोनों तुरंत शादी कर लो. इसके बाद घर वालों ने बाबा अलखनाथ मंदिर में दोनों की हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करवा दी. यह शादी बिना दहेज के हुई.
दूल्हा भी खुश-दुल्हन भी खुश
शादी के बाद प्रवीण कुमार ने कहा कि वे हमेशा से बिना दहेज की शादी के पक्ष में थे. उन्होंने यह भी कहा कि वे घर बनने के बाद शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार की सहमति से अब शादी हो गई है और वे इससे बहुत खुश हैं. वहीं दूसरी तरफ सुषमा ने भी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि परिवार ने सही फैसला लिया और उनकी शादी करा दी. लोगों ने कहा कि आजकल नौकरी लगते ही दहेज की मांग की जाती है, लेकिन शिक्षक प्रवीण कुमार ने एक मिसाल पेश की है.