महाराष्ट्र के मंत्री महाजन का दावा- विपक्षी सांसद भाजपा के संपर्क में, जल्द बढ़ेगी संख्या

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा है कि विपक्ष के कुछ और सांसद भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने संकेत दिया है कि जल्द ही संसद में भाजपा के सांसदों की संख्या बढ़ेगी।
महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने रविवार को दावा किया कि विपक्ष के कुछ सांसद, खासकर शिवसेना (यूबीटी) के, भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने संकेत दिया कि जल्द ही संसद में भाजपा के सांसदों की संख्या बढ़ेगी।
सोलापुर जिले के प्रसिद्ध पंढरपुर मंदिर में दर्शन के बाद महाजन पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसदों की संख्या और बढ़ेगी। पहले से चार सांसद हमारे संपर्क में थे, अब तीन और जुड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ये सांसद अलग-अलग दलों के हैं, लेकिन ज्यादातर शिवसेना (यूबीटी) के हैं।
महाजन ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
महाजन ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘ठाकरे ब्रांड’ अब महाराष्ट्र में असरदार नहीं रह गया है। हाल ही में उद्धव ठाकरे ने ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि ‘ठाकरे सिर्फ एक ब्रांड नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र, मराठी मानुस और हिंदू गौरव की पहचान है।’
ठाकरे ब्रांड अब पहले जैसा प्रभावशाली नहीं रहा
इस पर महाजन ने जवाब दिया, ‘ठाकरे ब्रांड अब पहले जैसा प्रभावशाली नहीं रहा। बालासाहेब ठाकरे असली शिवसेना के नेता थे। लेकिन जब 2019 में उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई, तब उन्होंने बालासाहेब की विचारधारा छोड़ दी। तभी से ठाकरे ब्रांड का असर कम हो गया।’
महाजन ने विपक्ष के नेताओं के आरोपों को बताया झूठा
जब विपक्ष के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे की सरकार कुछ ‘सीडी’ की वजह से बनी थी, तो महाजन ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कांग्रेस नेता नाना पटोले की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘लोग बस हवा में बातें कर रहे हैं। कभी किसी सीडी की, कभी पेन ड्राइव की बात करते हैं। अगर आपके पास कोई सबूत है तो उसे विधानसभा अध्यक्ष को दो। बिना सबूत के बोलने से क्या फायदा?’
ठाकरे-सीएम फडणवीस की मुलाकात को बताया साधारण
हाल ही में विधानसभा परिसर में उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर भी उन्होंने कहा, ‘ये एक साधारण बातचीत थी। हर बार कड़वाहट या टकराव की जरूरत नहीं होती।’
कांग्रेस नेता अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाने का लगाया था आरोप
कांग्रेस नेता पटोले ने आरोप लगाया था कि ठाणे, नासिक और मुंबई स्थित मंत्रालय (सचिवालय) में तैनात कुछ अधिकारियों को एक ‘हनीट्रैप’ में फंसाया गया था। इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए, फडणवीस ने शुक्रवार को विधानसभा को बताया कि राज्य में हनीट्रैप के जरिये ब्लैकमेलिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है। गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे फडणवीस ने बताया कि नासिक में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया।