एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने अपने पद से दिया इस्तीफा, कॉन्सर्ट में HR हेड के साथ कर रहे थे रोमांस

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एस्ट्रोनॉमर के सीईओ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ, जहां वो अपनी कंपनी की चीफ पब्लिक ऑफिसर के बाहों में बाहें डाले नजर आए थे।
कंपनी ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर एक लिखित बयान पोस्ट किया जिसमें कहा गया कि उनके लीडर्स द्वारा सही आचरण और जवाबदेही दोनों में मानक स्थापित करने की अपेक्षा की जाती है और हाल ही में ऐसा नहीं हुआ। एंडी बायरन ने सीईओ पद से अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी और निदेशक मंडल ने उसे स्वीकार कर लिया है। बायरन को शुक्रवार को छुट्टी पर भेज दिया गया था और मुख्य उत्पाद अधिकारी पीट डेजॉय अंतरिम सीईओ के रूप में कार्यरत हैं।ॉ
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल मैसाचुसेट्स के बोस्टन स्थित जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट (Coldplay Concert) चल रहा था। कोल्डप्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन अपनी परफॉरमेंस दे रहे थे। तभी कैमरा वहां मौजूद एंडी बायरन की तरफ घूम गया। इस दौरान बायरन ने क्रिस्टिन कैबोट को अपनी बांहों में भरा हुआ था और वह कॉन्सर्ट एन्जॉय कर रहे थे।
कैमरा उनकी तरफ घूमते ही दोनों असहज हो गए। कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने इस दोनों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अरे, इन दोनों को देखो। या तो इनका अफेयर चल रहा है या ये बहुत शर्मीले हैं। इस पर वहां मौजूद दर्शक हंसने लगते हैं। कैमरा देखते ही बायरन और कैबोट मुंह छुपाने लगते हैं और वहां से दूर हट जाते हैं।