जमालपुर स्टेशन पर गूंजे भारत माता के जयकारे, अमृत भारत एक्सप्रेस को एमएलसी ने दिखाया हरी झंडी

बिहार: एडीआरएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी से इस ट्रेन का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जमालपुर स्टेशन पर दिखाया गया। उद्घाटन के दिन यात्रियों को मुफ्त यात्रा और भोजन की व्यवस्था दी गई।

अमृत भारत एक्सप्रेस के पहले आगमन पर शुक्रवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन का माहौल जश्न में तब्दील हो गया। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। लोगों ने तालियों से स्वागत किया और ट्रेन के साथ सेल्फी लेने में जुट गए। ट्रेन दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर पहुंचनी थी, लेकिन लगभग 40 मिनट की देरी से 1 बजकर 45 मिनट पर प्लेटफॉर्म पर आई।

इसके बाद स्टेशन परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रेलवे अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए। अमृत भारत एक्सप्रेस को जमालपुर स्टेशन से विधान परिषद सदस्य लालमोहन गुप्ता, एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद, सीनियर डीएमई डीजल के.के. दास और स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन आम आदमी की रेल यात्रा को एक नया आयाम दे रही है। यह ट्रेन मध्यमवर्गीय और श्रमिक वर्ग के लिए तेज, सुरक्षित और सम्मानजनक सफर का विकल्प है। इसमें आधुनिक तकनीक से बने कोच हैं और यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।

सीनियर डीएमई डीजल के.के. दास ने बताया कि इस ट्रेन में एयर स्प्रिंग बॉडी, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय, अग्नि पहचान व टॉक-बैक यूनिट जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। बेहतर वेंटिलेशन और एलईडी लाइटिंग भी दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेन का मार्ग रणनीतिक रूप से तय किया गया है ताकि उन क्षेत्रों को जोड़ा जा सके, जहां से बड़ी संख्या में श्रमिक, छात्र और कर्मचारी प्रतिदिन यात्रा करते हैं।

विधान परिषद सदस्य लालमोहन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि अमृत भारत ट्रेन केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि गांव-कस्बों तक पहुंच रहे विकास की सोच का प्रतीक है। यह ट्रेन सम्मान, सुरक्षा और सुविधा का अनुभव कराती है और आम लोगों की उम्मीदों व आत्मबल को गति देती है।

एडीआरएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी से इस ट्रेन का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जमालपुर स्टेशन पर दिखाया गया। उद्घाटन के दिन यात्रियों को मुफ्त यात्रा और भोजन की व्यवस्था दी गई। इस ट्रेन के जरिए जमालपुर से चढ़कर यात्री अयोध्या जाकर श्रीराम लला के दर्शन कर सकते हैं।

अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 24 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन हर गुरुवार शाम 7 बजकर 25 मिनट पर मालदा टाउन से रवाना होकर साहेबगंज, भागलपुर, जमालपुर, अभयपुर और किउल होते हुए अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हर शुक्रवार शाम 6 बजकर 40 मिनट पर गोमतीनगर से रवाना होकर शनिवार को दोपहर 4 बजकर 40 मिनट पर मालदा टाउन पहुंचेगी।

इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं, जिनमें 8 जनरल कोच, 12 स्लीपर कोच और 2 कोच दिव्यांगजन तथा गार्ड के लिए हैं। पहले दिन के संचालन को लेकर रेलवे की ओर से पूरी तैयारी की गई थी। स्टेशन को विशेष रूप से सजाया गया था और यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया था।

ट्रेन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। कई यात्रियों ने इसे गर्व का विषय बताया और कहा कि पहले दिन का अनुभव उनके लिए बेहद यादगार रहा। कई यात्रियों ने ‘मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है’ का नारा लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके कार्यकाल में अमृत भारत जैसी ट्रेन से मुफ्त यात्रा, भोजन और रामलला के दर्शन का अवसर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button