शादी में दूल्हे को देख खुशी से नाचने लगी दुल्हन, तो लोट-लोटकर वीडियो बनाने लगा देवर, लोगों ने ली मौज

क्या शादी में दुल्हन डांस करेगी? शायद आजकल किसी भी शादी में जाने के बाद अब लोग एक दूसरे से यही पूछते नजर आएंगे. जी हां, अभी आपके रिश्तेदारों की शादी में यह चलन शुरू ना हुआ है, लेकिन कई जगह ऐसा होने लगा है. ऐसे मौके के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं और वे वायरल भी हो रहे हैं. पर हमें ऐसा वीडियो मिला है जिसमें दुल्हन का डांस तो है ही. इसके साथ एक मजेदार किस्सा भी दिख रहा है. इसमें दुल्हन का देवर जमीन पर लेट कर उसके डांस का वीडियो बनाते दिख रहा है.
दुल्हन का डांस
शादी में दुल्हन के डांस को कई मौकों पर बनाया जा रहा है. इनमें बारात आने से पहले, बारात आने के बाद दूल्हा के जयमाला के स्टेज पर आने तके समय, या फिर खुद दुल्हन की एंट्री के समय, दुल्हन अपने वेडिंग ड्रेस में डांस करती है और उसकी रिकॉर्डिंग भी होती है. जहां आज भी कई लोग सोशल मीडिया पर भी ऐसे डांस का विरोध करते हैं. बहुत सी लड़कियां ऐसी चाहत भी जताती हैं कि उन्हें भी ऐसा डांस करने का मौका जल्दी मिले.
लोट लोट कर बनाया वीडियो?
इस वीडियो में दुल्हन दूल्हे के आने के समय पर अपना डांस दिखा रही है. इसमें दूल्हा उसके ठीक सामने है. लेकिन इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स का ध्यान भी उस लड़के पर गया जो लोट लोट कर दुल्हन का वीडियो बना रहा है. गौर करने वाली बात ये भी है बाद में वह दुल्हन की जगह दूल्हे पर ज्यादा फोकस करता दिख रहा है.
दुल्हन पर ज्यादा ध्यान?
दुल्हन के डांस के दौरान बैकग्राउंड में, “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” फिल्म का गाना, ”मेरे ख्वाबों में जो आए” बज रहा है. वहीं दिलचस्प बात ये भी है कि लोगों का ध्यान उस लड़के पर नहीं गया, बल्कि सभी लोग दुल्हन को ही ज्यादा देखते नजर आ रहे हैं. दुल्हन का डांस भी काफी अच्छा है, साफ लग रहा है कि उसने इस डांस की काफी प्रैक्टिस भी की है.