मॉडल जैसी खूबसूरत लड़की ने लगाया ठेला, सड़क किनारे बेचती दिखी खाना

आजकल खाने का बिजनेस जबरदस्त ढंग से चल रहा है, इस वजह से अच्छी खासी नौकरी छोड़कर लोग फूड कार्ट शुरू कर देते हैं. हाल ही में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जो बला की खूबसूरत लग रही है. वो किसी मॉडल की तरह नजर आ रही है मगर वो सड़क किनारे ठेला लगाकर खाना बेच रही है. उसके ठेले पर खाना लेने एक फूड व्लॉगर पहुंचा और उससे बातें करने लगा. लड़की का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @laziz_india पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़की रोड के किनारे ठेले पर खाना बेचती नजर आ रही है. लड़की का नाम हिमांशी है और उनके इंस्टाग्राम यूजर नेम में ही मॉडल लिखा है (@modal_himanshi_didi). हिमांशी की खूबसूरती पर लड़के मोहित हो जाते हैं. उनके अकाउंट पर भी आपको उनके कई वीडियोज दिख जाएंगे जिमसें वो अपने अनोखे अंदाज में लोगों का खाना बेच रही हैं.
लड़की ने ठेले पर बेचा खाना
इस वीडियो में कंटेंट क्रिएटर हिमांशी के ठेले पर जाता है और अपना डिब्बा देकर उसमें खाना डालने को कहता है. फिर दोनों के बीच मजेदार बातें होती हैं. हिमांशी का ये ठेला नोएडा में है.