एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, कुल 1100 पदों पर की जाएगी नियुक्ति

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कृषि विभाग राजस्थान के लिए कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आयोग की ओर से पद से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें, ऑफिशियल नोटिफिकेशन के तहत आयोग की ओर से कृषि पर्यवेक्षक के कुल 1100 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 944 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 156 पद रिक्त है। हालांकि ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण हेतु जानकारी विस्तृत विज्ञापन में जल्द ही जारी किया जाएगा।
आयु-सीमा
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कृषि पर्यवेक्षक की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु-सीमा भी निर्धारित की गई है। आधिकारिक अधिसूचना के तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 जनवरी, 2026 के अनुसार 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। आयु-सीमा में छूट हेतु जानकारी आप विस्तृत विज्ञापन में देख सकेंगे।
जरूरी योग्यता
कृषि पर्यवेक्षक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (कृषि) या बीएससी कृषि उद्यान में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने बीएससी नहीं किया है, उन्होंने कक्षा बारहवीं कृषि विषय के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
कितना मिलेगा वेतन
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कृषि पर्यवेक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह पै मैट्रिक्स लेवल-5 प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।