रात में लड़की ने बुक की कैब, डाल दी गलत लोकेशन, फिर ड्राइवर ने जो किया

आजकल ऑनलाइन कैब्स बुक करना इतना आसान हो गया है कि बच्चे भी बड़ी ही आसानी से अपने लिए कैब बुक कर सकते हैं. मगर कई बार कैब वालों का रवैया खराब होता है, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलें होती हैं. हालांकि, कई बार कैब वाले भी इंसानियत दिखाते हैं और यात्रियों की मदद करने से नहीं चूकते. हाल ही में एक लड़की का कैब वाले से ऐसा ही अनुभव हुआ है. लड़की ने गलती से गलत लोकेशन डाल दी, उसके बाद कैब ड्राइवर ने जिस तरह उसका साथ दिया, वो जानकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं.

आज की व्यस्त और तेज़ रफ्तार जिंदगी में जब इंसानियत और संवेदनशीलता जैसे शब्द सिर्फ किताबों तक सीमित लगते हैं, तब किसी का एक छोटा सा नेक काम दिल को छू जाता है. ऐसा ही एक वाकया हाल ही में दिल्ली की एक महिला के साथ हुआ, जिसकी कहानी उसने Reddit पर साझा की. इस पोस्ट का शीर्षक था- “God bless that Uber Guy” और यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है.

लड़की ने डाल दिया गलत लोकेशन
दिल्ली में रहने वाली इस महिला ने बताया कि एक बार ऑफिस से छूटने के बाद वो अपने ऑफिस के साथियों के साथ घूमने गई थी. रात के करीब 10:30 बजे जब लौटने का समय आया तो उसने जल्दी-जल्दी में Uber बुक की और गलती से घर की जगह ऑफिस का ही पता डाल दिया. कुछ मीटर चलने के बाद जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने ड्राइवर से कहा कि वह ड्रॉप लोकेशन बदलना चाहती है. ड्राइवर ने माफी मांगते हुए कहा कि वह उस दिशा में नहीं जा सकता क्योंकि उसकी तबियत खराब है और उसने दिनभर कुछ खाया भी नहीं है. महिला को पहले तो झटका लगा लेकिन इसके बाद ड्राइवर ने जो किया, उसने उसकी सोच को बदल दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button