जम्मू-कटड़ा के बीच बिछेगी अतिरिक्त रेल लाइन, सर्वे को मंजूरी

उत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, 79.69 किलोमीटर लंबी इस लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी मिली चुकी है। इसके लिए 12.59 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
देश के कोने-कोने से श्री माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। अब ट्रेन से कटड़ा तक सफर और ज्यादा सुगम व कम समय वाला होगा। इसके लिए रेलवे जम्मू-कटड़ा के बीच एक अतिरिक्त रेल लाइन बिछाने जा रहा है।
उत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, 79.69 किलोमीटर लंबी इस लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी मिली चुकी है। इसके लिए 12.59 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इस फैसले से आम लोगों के साथ-साथ मां के श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। वर्तमान में जम्मू से कटड़ा तक सिंगल रेल लाइन है। ऐसे में ट्रेनों की गति निर्धारित गति से कम रहती है। विशेष ट्रेनों को मार्ग देने के लिए रोजमर्रा की ट्रेनों के रोकर चलाना पड़ता है, जिससे समय भी अधिक लगता है।
ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित होगा ट्रेन परिचालन
नई लाइन से यह कटड़ा-जम्मू के बीच सफर कम समय में तय हो सकेगा और ट्रेन परिचालन सुविधाजनक व सुरक्षित बनेगी। इस रेल लाइन का काम पूरा होने से जम्मू क्षेत्र पयटन, क्षेत्रीय व्यापार और आम लोगों की आवाजाही को गति देगा। इससे रेलवे जम्मू और श्रीनगर के बीच ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि हो सकेगी। दोनों शहर के लोक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी हो सकेगा। वहीं दूसरी ओर सितंबर से वंदेभारत को जम्मू से श्रीनगर के बीच चलाने की योजना है।
वर्ष 2014 में हुई थी शुरुआत
जम्मू से कटड़ा के बीच जुलाई 2014 में रेल लाइन शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जुलाई 2014 को श्री शक्ति एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह कटड़ा से दिल्ली के बीच पहली सीधी ट्रेन थी। उधमपुर-कटड़ा रेल खंड के बीच कटड़ा तक रेल लाइन बिछाई गई थी। यह दूरी 25.6 किलोमीटर की है।