यूपी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी, 14 अगस्त से बनेंगे नए वोटर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 14 अगस्त से घर-घर सर्वे शुरू हो जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया है। एडीएम प्रशासन आरओ व सभी एसडीएम एआरओ बनाए गए हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया। 14 अगस्त से घर-घर मतदाता सर्वे शुरू होगा। एडीएम प्रशासन को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (आरओ), सभी एसडीएम को एआरओ और बीडीओ को समन्वय अधिकारी नामित किया है।

29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वे करेंगे
जनपद में 18 जुलाई से 13 अगस्त तक किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में शामिल होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची का मुद्रण, बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को कार्य क्षेत्र का आवंटन एवं प्रशिक्षण, स्टेशनरी वितरण होगा। 14 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वे करेंगे।

नए वोटर के लिए 18 वर्ष की आयु
एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम सूची में शामिल किए जाएंगे। 14 अगस्त से 22 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन होंगे। ऑनलाइन आवेदनपत्रों की जांच घर-घर जाकर 23 से 29 सितंबर तक चलेगी।

संशोधन के लिए छह अक्तूबर तक मौका
मतदाता सूची में परिवर्तन, संशोधन और विलोपन की रिपोर्ट 30 सितंबर से छह अक्तूबर तक एसडीएम कार्यालय में जमा होगी। ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत सूची 14 अक्तूबर से 24 नवंबर 2026 तक तैयार होगी। 25 नवंबर से चार दिसंबर तक मतदान केंद्र चिह्नांकन, वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची तैयार होगी। अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन पांच दिसंबर को होगा। अनंतिम मतदाता सूची पर आपित्तयां छह से 12 दिसंबर तक ली जाएंगी। 13 से 19 दिसंबर तक दावे व आपत्तियों का निस्तारण होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 15 जनवरी 2026 को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button