भारत में यह शख्स है अमेरिकी राष्ट्रपति का खास दोस्त, संभालते हैं ट्रंप फैमिली का बिजनेस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रेसिडेंट बनने से पहले एक बड़े बिजनेसमैन रह चुके हैं, और उनका प्रॉपर्टी व रियल एस्टेट बिजनेस आज भी जारी है। यूएस के साथ-साथ ट्रंप का प्रॉपर्टी बिजनेस अन्य देशों में भी फैला हुआ। खास बात है कि भारत में ट्रंप अपने प्रॉपर्टी कारोबार को एक बिजनेस पार्टनर (Donald Trump Business Partner) के जरिए चला रहे हैं। हिंदुस्तान में उनके इस बिजनेस पार्टनर का नाम है कल्पेश मेहता, जो Tribeca Developers के फाउंडर हैं।

कल्पेश मेहता, ग्लोबल लक्ज़री ब्रांड्स के साथ अपने बेहतर रिलेशन के लिए जाने जाते हैं। कल्पेश मेहता ही वह शख्स हैं जिन्होंने ट्रम्प टावर्स ब्रांड को भारत में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आइये आपको बताते हैं कल्पेश मेहता के बारे में…

13 साल से ट्रंप के साथ कल्पेश का याराना
कल्पेश मेहता कंपनी ट्रिबेका, भारत में ट्रंप टावर्स प्रोजेक्ट्स के लिए लाइसेंस प्राप्त भारतीय पार्टनर है और 13 साल से अधिक समय से ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ पार्टनरशिप में है। 2012 में, कल्पेश मेहता ने द ट्रम्प ऑर्गनाइज़ेशन के साथ एक स्पेशल लाइसेंसिंग एग्रीमेंट पर साइन किए थे।

कल्पेश मेहता, भारत के रियल एस्टेट मार्केट में बड़ा नाम है, साथ ही विदेशों में भी विभिन्न उद्योगों के प्रभावशाली लोगों के साथ उनके गहरे संबंध है। दुनिया के फेमस व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस से ग्रेजुएट कल्पेश मेहता की डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ काफी अच्छी दोस्ती है और इसी वजह से कल्पेश ट्रंप फैमिली के काफी करीब आए।

बड़े शहरों में बनाए ट्रंप टावर
कल्पेश मेहता के साथ साझेदारी में ट्रम्प ऑर्गनाइज़ेशन ने भारत भर में ट्रंप टावर्स ब्रांड के तहत कुछ प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट्स को डेवलप किया है। इनमें मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। भारत में फिलहाल लगभग 35 लाख वर्ग फुट में फैली चार ट्रम्प टावर प्रॉपर्टीज हैं, और अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है। गुरुग्राम और कोलकाता ट्रम्प टावर्स 2025 तक पूरे होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button