नागौर: विद्युत विभाग की लापरवाही से गई बेजुबानों की जान

विद्युत विभाग की लापरवाही से जिले के सुरजनियावास में दो गायों की जान चली गई। विभाग ने एक किसान के खेत में विद्युत कृषि कनेक्शन का 11 केवी ट्रांसफार्मर ढाई साल से जमीन पर ही रख छोड़ा था, जिससे दोनों पशु उसके तारों की चपेट में आ गए।

जिले के जायल उपखंड के रोल गांव की रोही स्थित सुरजनियावास में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। विभाग का कृषि कनेक्शन से जुड़ा ट्रांसफार्मर करीब ढाई साल से जमीन पर पड़ा हुआ है। हाल ही में बारिश के चलते एक किसान की दो गायें बिजली के नंगे तारों की चपेट में आ गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

जायल विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी रहे अनिल बारूपाल ने विभाग की इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए किसान परिवार को उचित मुआवजा देने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने ट्रांसफार्मर को उचित स्थान पर लगवाने की भी मांग उठाई।

दरअसल नागौर जिले के जायल उपखंड के रोल गांव की सरहद पर स्थित सुरजनियावास क्षेत्र में किसान पेमाराम माली के खेत में विद्युत कृषि कनेक्शन का 11 केवी ट्रांसफार्मर ढाई साल से जमीन पर ही पड़ा है। सोमवार सुबह बारिश हो रही थी। इस दौरान किसान ने अपनी गायों को चरने के लिए खुला छोड़ दिया। पशु चरते-चरते ट्रांसफार्मर के पास उगी घास खाने के लिए वहां पहुंच गईं और नंगे तारों की चपेट में आ गईं। करंट लगने से दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई।

गौरतलब है कि विद्युत कनेक्शन देते समय ट्रांसफार्मर को खंभे या उचित स्थान पर लगाया जाना चाहिए लेकिन विभाग ने इसे जमीन पर ही रख छोड़ा था, जो कि गंभीर लापरवाही का मामला है।

आरएलपी नेता अनिल बारूपाल ने बताया कि किसान की दो गायों की मौत के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कई बार विभाग को ट्रांसफार्मर को सही स्थान पर लगाने की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। आज उसका परिणाम यह हुआ कि एक किसान को अपनी बेजुबान गायों की जान से हाथ धोना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button