’25 करोड़ काफी हैं या नहीं?’ अमेरिका से भारत लौटना चाहता है इंडियन कपल, लोगों से पूछा सवाल

बढ़ती आबादी, महंगाई, नौकरी के कम मौकों के चलते आज के युवा के पास अपना पेट पालने की काफी चुनौतियां हैं. ऐसे में बहुत से लोग भारत से बाहर मौकों की तलाश में जा रहे हैं. पर एक भारतीय कपल अमेरिका से लौटकर भारत में बसना चाहता है. उन्होंने हाल ही में एक रेडिट पोस्ट में पूछा कि भारत में अगर कम उम्र में रिटायर हुआ जाए तो कितने पैसे होने चाहिए.
विदेश जाकर एक बेहतर जीवन की तलाश करना न जाने कितने भारतीयों का सपना रहा है लेकिन क्या वाकई विदेश की ज़िंदगी उतनी ही सहज और संतोषजनक होती है जितनी कल्पना की जाती है? इस सवाल से जूझ रहा है एक भारतीय जोड़ा जो पिछले 15 सालों से अमेरिका में रह रहा है. अब वे भारत लौटने पर विचार कर रहे हैं और इस विषय पर Reddit पर लोगों से सलाह मांग रहे हैं.
कपल ने भारत को लेकर पूछा सवाल
कपल का एक छोटा बच्चा है. उन्होंने Reddit पर एक पोस्ट में पूछा- “हम करीब 35 साल के हैं और हमारा एक छोटा बच्चा है. हम पिछले 15 सालों से अमेरिका में रह रहे हैं. यहां टेक इंडस्ट्री और देश की स्थिति को देखते हुए अब हम सोच रहे हैं कि भारत वापस लौटें.” उन लोगों ने पूछा- “भारत लौटने और वहां रिटायर होने के लिए अच्छी रकम क्या हो सकती है?” इसमें उन्होंने लिखा कि वे कुछ समय तक ब्रेक लेना चाहते हैं और बाद में अपने रुचियों के अनुसार काम करेंगे लेकिन काम को अपने जीवन पर हावी नहीं होने देना चाहते. Reddit पर उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास करीब $3 मिलियन (लगभग ₹25 करोड़) की संपत्ति है. जबकि पति-पत्नी दोनों वीज़ा पर हैं, उनका बच्चा अमेरिकी नागरिक है.