सीनियर रेजिडेंट के पदों पर करें अप्लाई, इस दिन होगी परीक्षा

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओर से सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के तहत सीनियर रेजिडेंट के कुल 152 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। अगर आप भी एम्स, पटना में सीनियर रेजिडेंट के रूप में काम करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। साथ ही एम्स पटना की ओर से 14 अगस्त, 2025 सुबह 10 बजे से लेकर 11.30 बजे तक भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।
जरूरी योग्यता और उम्र
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी, एमएस, डीएनबी या डीएम की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1,500 रुपये, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 1,200 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट प्रदान की गई है।
ऐसे होगा चयन
लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 1 घंटे 30 मिनट के लिए आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है। साथ ही परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।