सीसीआरएएस में एलडीसी और स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। फिलहाल सीसीआरएएस की ओर से पद और पात्रता मानदंड से संबंधित विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन 01 अगस्त, 2025 से कर सकेंगे। सीसीआरएएस की ओर से ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के कुल 394 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा, आवेदन-पत्र में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो 03 से 05 सितंबर, 2025 तक खुली रहेगी।
जरूरी योग्यता
ग्रुप-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पैथोलॉजी या आयुर्वेद में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की हो।
ग्रुप-बी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम फार्मा, बीएससी नर्सिंग, स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की हो।
ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कक्षा बारहवीं, फार्मेसी में डिप्लोमा, एम फार्मा, एमएससी व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।
अधिकतम आयु-सीमा
सीसीआरएएस में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए आयु-सीमा पदानुसार निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की पदानुसार अधिकतम आयु 27, 28, 30, 35 व 40 निर्धारित की गई है। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सीसीआरएएस में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। ग्रुप-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये निर्धारित की गई है। ग्रुप-बी के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों की आयु 500 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा, ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट प्रदान की गई है।