अमरनाथ यात्रा: दस दिन में 1.45 लाख भक्तों ने किए बाबा के दर्शन

अमरनाथ यात्रा के पहले दस दिनों में 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए, जिसमें सबसे अधिक 23,500 भक्त 7 जुलाई को पहुंचे। श्रावण मास की शुरुआत से श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है।

श्री अमरनाथ तीर्थयात्रा के आठवें दिन वीरवार को पवित्र गुफा में 17022 भक्त भोले भंडारी बाबा बर्फानी के पावन दर्शन कर निहाल हुए। इसी के साथ बाबा के दर्शन करने वाले भोले भक्तों का आंकड़ा 145716 पार कर गया। वहीं 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास के चलते श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने भी सुविधाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया है।

भीड़ के दौरान दर्शन करने में कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखने को कहा गया है। लगातार दो दिन झूम कर हुई बारिश के बाद वीरवार को रिमझिम फुहार पड़ीए लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं हुई। सर्द हवाओं के बीच बालटाल और पहलगाम के रास्ते बुधवार की अपेक्षा 300 से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने को पहुंचे।

बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारे लगाते श्रद्धालुओं का जोश और उमंग देखने लायक था। जानकारी के मुताबिक वीरवार को कुल दर्शन करने वाले 17022 भोले के भक्तों में 12471 पुरुष, 4000 महिलाएं, 182 बच्चे, 05 साध्वियां, 108 साधु, 03 किन्नर और 253 सुरक्षाकर्मी शामिल रहे।

सोमवार को बाबा के दर्शन का रिकार्ड बनायातीन जुलाई से शुरू हुए श्री अमरनाथ जी तीर्थ यात्रा के आंकड़ों पर नजर डालने पर पता चलता है कि सर्वाधिक 23500 श्रद्धालुओं ने 7 जुलाई को यानी सोमवार के दिन बाबा बर्फानी का दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। चूंकि सोमवार का दिन महादेव का माना जाता है इसलिए इस दिन ज्यादा भीड़ रही। इसके पहले पांच और छह जुलाई को भी दर्शनार्थियों की संख्या 21 हजार से अधिक रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button