श्रावणी मेले के दौरान अशोक धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, डिप्टी सीएम ने किया रुद्राभिषेक

श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय और ट्रैफिक प्रबंधन तक की पुख्ता व्यवस्था की है। मंदिर परिसर के भीतर और बाहर कई शिविर लगाए गए हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
श्रावण मास के पावन आरंभ के साथ ही लखीसराय स्थित सुप्रसिद्ध इंद्रधनेश्वर महादेव मंदिर, अशोक धाम में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और परिवहन मंत्री शीला मंडल ने विधिवत रुद्राभिषेक कर श्रावणी मेले का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सावन का महीना केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि आत्मिक ऊर्जा और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है। उन्होंने बाबा भोलेनाथ से बिहारवासियों के सुख-समृद्धि और राज्य के चहुंमुखी विकास की कामना की। श्री सिन्हा ने विश्वास जताया कि बाबा की कृपा से बिहार विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने श्रद्धालुओं को सावन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हर वर्ष लाखों श्रद्धालु अशोक धाम पहुंचते हैं, इसलिए इस बार विशेष तैयारियां कराई गई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय और ट्रैफिक प्रबंधन तक की पुख्ता व्यवस्था की है। मंदिर परिसर के भीतर और बाहर कई शिविर लगाए गए हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
श्रावण महीने की पहली सुबह से ही ‘बोल बम’ के जयघोषों से मंदिर परिसर गूंज उठा। हजारों श्रद्धालुओं ने जलार्पण और बाबा के दर्शन किए। यह मेला पूरे सावन महीने तक चलेगा, जिसमें दूर-दराज से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रशासन और श्रद्धालु मिलकर आयोजन को दिव्यता और अनुशासन के साथ सफल बनाने में जुटे हैं।