दिल्ली-यूपी में जमकर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुधवार को लगातार बारिश के कारण यातायात और उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। भारी बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा आदि में जगह जगह जलभराव हो गया। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में बारिश होगी
उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है। विदर्भ, तटीय कर्नाटक, कोंकण व गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
दिल्ली में खराब मौसम के कारण छह विमान जयपुर में उतारे गए
दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में खराब मौसम के कारण बुधवार शाम छह विमानों को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। जानकारी के अनुसार गोवा से दिल्ली जा रहा अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1629, एअर इंडिया का भुज से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला विमान एआइ-814 और कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना हुआ विमान एआइ-2768 को भी जयपुर में उतारा गया। इन विमानों को देर रात तक मौसम साफ़ होने की प्रतीक्षा में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा रखा गया।
रेड अलर्ट जारी करने से पहले ही शुरू हो गई वर्षा
शाम को सात बजे अत्यधिक वर्षा का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। हैरत की बात यह भी कि रेड अलर्ट जारी होने से पूर्व ही विभिन्न इलाकों में तेज वर्षा शुरू हो गई थी। रेड अलर्ट जारी हो जाने के बाद वर्षा की तीव्रता उल्टे कम हो गई।
विभाग ने यह भी कहा कि पूर्व की ओर बढ़ते बादलों के समूह के कारण बुधवार शाम को अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा जबकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। गर्जन वाले बादल भी बने, बिजली भी चमकी और 30 से 50 कि मी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चलीं।
दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से बुरा हाल हो गया
दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से बुरा हाल हो गया। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया, जिससे जन जीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया। दिल्ली और गुरुग्राम की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे मुख्य मार्गों के साथ ही हाईवे पर लंबे जाम की स्थिति बन गई। पीक आवर्स के दौरान वाहनों का दबाव भी अधिक रहता है, इसी वक्त बारिश की वजह से जाम लगने से लोगों को बेहद परेशानी पेश आई।
हिमाचल में मानसून ने ले ली 85 लोगों की जान
हिमाचल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में विनाशकारी मानसून के मौसम में अब तक 85 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 54 मौतें सीधे तौर पर वर्षाजनित आपदाओं से जुड़ी हैं और 31 अन्य सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए हैं।
एसडीएमए ने अपनी संचयी क्षति रिपोर्ट में पुष्टि की है कि भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटने और डूबने जैसी प्राकृतिक आपदाएँ ज़्यादातर मौतों के लिए ज़िम्मेदार हैं। मंडी ज़िला सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहाँ बारिश से संबंधित कारणों से 17 मौतें हुई हैं। एसडीएमए ने इन मौसम-जनित आपदाओं के संबंध में 129 लोगों के घायल होने और 34 लोगों के लापता होने की भी जानकारी दर्ज की है।