प्लास्टिक बोतल के कैप में रबर क्यों होता है? सिर्फ डिजाइन के लिए नहीं लगाते

हमारे आसपास ऐसी कई चीजें हैं जिनका इस्तेमाल हम लगभग रोज करते हैं मगर हम उनके बारे में सब कुछ नहीं जानते. कोल्ड ड्रिंक को ही ले लीजिए. कई लोग ऐसे होते हैं जो आए दिन कोल्ड ड्रिंक पीते रहते हैं. कुछ लोग कम पीते होंगे मगर जीवन में कभी न कभी पिया जरूर होगा. इन तमाम लोगों को शायद उन प्लास्टिक की बोतलों से जुड़ी खास बात नहीं पता होगी. वो ये कि प्लास्टिक बोतलों के कैप के अंदर गोल रबर डिस्क लगी होती है. ये सिर्फ डिजाइन के लिए नहीं लगाते, इसके पीछे बेहद जरूरी कारण होता है. आज हम आपको यही वजह बताने जा रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर कुछ सालों पहले एक सवाल किया गया था. लोगों ने पूछा था कि प्लास्टिक बोतलों के ढक्कन के अंदर रबर की डिस्क क्यों होती है. कई लोगों ने अलग-अलग तर्क दिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर भी लोगों ने ढक्कन की फोटो पोस्ट कर पूछा कि आखिर उसका काम क्या होता है. अगर एक लाइन में इसका जवाब देना हो तो हम कहेंगे कि ये अंदर के तरल पदार्थ को लीक होने से बचाने के लिए लगाया जाता है.
क्यों लगी होती है रबर डिस्क?
पर इस रबर का काम सिर्फ इतना ही नहीं होता है. फूड सेफ्टी वर्क्स वेबसाइट के अनुसार सबसे पहले तो ये रबर रिंग बोतल को अच्छे से सील करने में मदद करता है. ये बोतल को एयर-टाइट बनाता है जिससे अंदर की चीज बाहर नहीं निकलती है. इसकी केमिकल रेसिस्टेंस प्रॉपर्टी भी होती है. इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक की बोतल में ये रबर इस वजह से भी लगाया जाता है क्योंकि कई बार उन बोतलों में तापमान बदलने से अंदर का प्रेशर बढ़ जाता है. ये रबर की रिंग उस प्रेशर को झेल लेती है.